गाजियाबाद, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना मसूरी पुलिस ने अवैध रूप से हुक्का बार चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 04 हुक्का, 01 काली नोजल, 01 काली चिलम, नौ पैकेट तम्बाकू, 05 गोल्ड फ्लैग, 05 पैकेट मौलासिस, 02 पैकेट 007 एक्स अफजल तम्बाकू बरामद किया गया है ।
एसीपी लिपि नगाइच ने बताया कि सोमवार को थाना मसूरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन करने वाले जावेद निवासी ढबारसी थाना मसूरी तथा जुनैद निवासी डासना को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग चोरी छिपे अवैध रूप से हुक्का बार चलाते हैं तथा ग्राहकों को तम्बाकू का सेवन कराकर पैसे कमा लेते हैं । ये लोग लम्बे समय से सक्रिय हैं।
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
भोपालः 11 वर्षीय साली से सात माह तक दुष्कर्म करने वाले जीजा को 20 साल की सजा
विधान परिषद की विनियमन समीक्षा समिति पहुंची अयोध्या, सर्किट हाउस में हुआ स्वागत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज: संभावित टीम और कप्तान की घोषणा
राहुल गांधी की छवि धूमिल करने वाले के खिलाफ एफआईआर
रांची के सदर अस्पताल में विकसित होगा रेडियोलॉजी हब : अजय कुमार