Prayagraj,02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . देश कभी गुलाम ना हो इसलिए संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार ने संघ की स्थापना की. यह बात गुरूवार को Prayagraj के नैनी स्थित अवंतिका बाई बस्ती विश्वकर्मा नगर में संघ स्थापना दिवस के मौके पर विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉ.मुरार जी त्रिपाठी ने कही.
उन्होंने संघ के स्वयंसेवकों से आह्वान करते हुए कहा कि सभी स्वयंसेवक पंच परिवर्तन के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन के लिए कटिबद्ध हो जाए तथा अपने-अपने स्तर से प्रयास प्रारंभ कर दें. इससे पूर्व स्वयंसेवकों ने सामूहिक रूप से दंड अभ्यास योग तथा आसन का सामूहिक प्रदर्शन किया जो अत्यंत आकर्षक था.
नैनी स्थित अवंतिका बाई बस्ती विश्वकर्मा नगर में आज संघ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन संपन्न हुआ. गणवेश धारी स्वयंसेवकों ने घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए पथ संचलन निकाला. पथ संचलन के पूर्व शस्त्र पूजन किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने के लिए राजभर ने नेताओं को लिखा पत्र, उठाई ये मांग
आवेज दरबार ने शुभी जोशी के आरोपों का किया खंडन
अब मत कहना कि मौत किसी को` बता कर नहीं आती क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
9 साल बाद घरेलू ज़मीन पर टेस्ट शतक बनाने वाले केएल राहुल ने बताया अपने खास सेलिब्रेशन का राज़
बिहार में 7 IAS का तबादला: जिस आईएएस ने BPSC अभ्यर्थियों को मारा था थप्पड़, उसे CM नीतीश ने बनाया...