धौलपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । धौलपुर जिले में मोहर्रम का पर्व रविवार को मनाया गया। इस मौके पर शहर में मातमी माहौल में ताजियों का जुलूस निकाला गया। जुलूस के बाद ताजियों को करबला में सुपुर्द-के-खाक किया गया।
मोहर्रम के पर्व को लेकर धौलपुर जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में पुलिस एवं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए। मोहर्रम के मौके पर ताजियों का जुलूस शहर के दमापुर इलाके से रविवार सुबह शुरू हुआ। बैंड बाजी और ढोल ताशों के साथ निकाले गए ताजियों के जुलूस में छोटे-बड़े ताजिए तथा अलम शामिल रहे। इस दौरान रूस में शामिल युवकों ने अखाड़े के जरिए शारीरिक दमखम के प्रदर्शन भी किया। दमापुर इलाके से शुरू हुए जुलूस में शहर के पुराना रिसाला, गडरपुरा, बजरिया, पुरानी सब्जी मंडी, धूलकोट तथा अन्य इलाकों में नौवीं के मौके पर बिठाए ताजिए भी शामिल होते चले गए। रविवार देर शाम ताजियों का जुलूस करबला पहुंचा, जहां मातमी माहौल में ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उधर,धौलपुर के पुराना शहर इलाके से ताजियों का जुलूस रविवार दोपहर शुरू हुआ जो देर रात तक करबला पहुंचा। मोहर्रम के मौके पर आयोजित ताजियों के जुलूस के दौरान पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। इस दौरान ड्रोन तथा सोशल मीडिया से भी पुलिस और प्रशासन द्वारा निगरानी की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
You may also like
Hariyali Teej पर ट्रेडिशनल लुक में रॉयल टच लगा देंगे ये हेयरस्टाइल्स, आप भी जरूर करें ट्राई
शुभमन गिल की अगुआई में भारत ने ऐसा क्या किया कि एजबेस्टन का इतिहास बदल गया
Jurassic World Rebirth के आगे नहीं चला Metro In Dino का जादू, देखें तीसरे दिन का कलेक्शन
आज मूलांक 2 वालों को मिलेगा प्रियजनों का साथ, 3 मिनट के लीक्ड फुटेज में देखे अन्य मूलांकों का पूरा दैनिक अंक राशिफल
उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या, अपराधियों का बोलबाला बढ़ा