अनूपपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा में निवासरत न्यायिक मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह छावड़ा के सरकारी आवास पर पथराव और जान से मारने की धमकी देने का मामले में भालूमाड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं. जिले में मजिस्ट्रेट के साथ हुई यह पहली ऐसी घटना बताई जा रही है.
जानकारी अनुसार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एंव व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड कोतमा के न्यायाधीश अमनदीप सिंह छावड़ा ने Saturday को भालूमाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 24-25 अक्टूबर की अपने परिवार के साथ अपने शासकीय आवास में सो रहे थे, तभी कुछ व्यक्तियों ने उनके घर के बाहर आकर गालियां देना शुरू कर दिया. आरोपी धमकाते हुए कह रहे थे कि कैसे मजिस्ट्रेटी करते हो, देख लेंगे, जान से मार देंगे. आरोपियों ने आवास के गेट लैम्प और दीवार में लगे लोहे के एंगल को तोड़ दिया और आंगन में पथराव किया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. जब निवास से बाहर निकले तो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.
न्यायाधीश की शिकायत पर भालूमाड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ Indian न्याय संहिता 2023 की धारा 224, 296, 324, 331 (6) 333. 351(3) Indian न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं. Superintendent of Police मोतिउर रहमान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों की पहचान और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

Opinion: मेरठ सेंट्रल मार्केट या फिर लखनऊ का अकबरपुर... क्या सिस्टम नेताओं, अधिकारियों के लिए नहीं है, हमेशा आम आदमी ही क्यों पिसता?

दिल्ली-NCR में सांस लेना हुआ और मुश्किल, आनंद विहार में AQI 430 पार; प्रदूषण स्तर 'बेहद खराब' श्रेणी में कायम

रांची–आनंद विहार पूजा स्पेशल में बम की अफवाह से हड़कंप, अलीगढ़ स्टेशन पर रुकी ट्रेन — जांच में कुछ नहीं मिला

पिता पकंज धीर के निधन से टूट गए हैं अभिनेता निकितिन धीर, सोशल मीडिया पर व्यक्त की पीड़ा

स्कंद षष्ठी: संतान सुख और मनोवांछित फल के लिए करें भगवान कार्तिकेय की पूजा





