हरिद्वार, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर क्षेत्र में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के बाद अब भाजयुमो बहादराबाद मंडल के महामंत्री सुनील पाल उर्फ भूरा के यूसीसी (समान नागरिक संहिता) उल्लंघन का मामला सामने आया है। सुनील पाल ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना कनखल की विकास कॉलोनी की एक युवती से कोर्ट मैरिज कर ली, जिससे सत्ताधारी दल की किरकिरी हो रही है।
विवाद बढ़ने पर दोनों पत्नियां जगजीतपुर पुलिस चौकी पहुंचीं, जहां घंटों हंगामा हुआ। सूत्रों के मुताबिक, सुनील ने कुछ महीने पहले पड़ोस की युवती से कोर्ट मैरिज की और उसे पत्नी के रूप में घर में रखा, जिससे परिजन नाराज हो गए। मामला चौकी तक पहुंचा, जहां पहली और दूसरी पत्नी के बीच तीखी कहासुनी हुई।
पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की, लेकिन लिखित शिकायत न मिलने पर सख्त हिदायत देकर उन्हें वापस भेज दिया। अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या भाजपा अपने इस नेता के खिलाफ सुरेश राठौर की तरह कार्रवाई करेगी। सुनील पाल की दूसरी शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
उत्तर प्रदेश : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का किया शुभारंभ
अदाणी एंटरप्राइजेज का 1,000 करोड़ रुपए का एनसीडी इश्यू खुलते ही 3 घंटों में पूरा सब्सक्राइब हुआ
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन घोषित, जोफ्रा आर्चर की वापसी
रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, ट्रंप ने पुतिन की आलोचना की
दिव्यांग बच्चे कभी अपने आप को नहीं समझें असहाय : राजेश