Next Story
Newszop

इब्राहिम अली खान ने फैन से की सांकेतिक भाषा में बातचीत

Send Push

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म ‘सरजमीन’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ काजोल मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं, वहीं सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस अहम प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।

इब्राहिम अली खान का एक दिल छू लेने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें एक ऐसे प्रशंसक से सांकेतिक भाषा में बातचीत करते हुए देखा जा सकता है, जो ना सुन सकता है और ना ही बोल सकता है। इब्राहिम बेहद सहजता से उस फैन से इशारों में बात करते हैं, फिर उसे गले लगाते हैं और साथ में तस्वीर भी खिंचवाते हैं।

उनकी इस संवेदनशीलता और विनम्रता को देख लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इब्राहिम में न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता की झलक है, बल्कि एक अच्छे इंसान की भी।

‘सरजमीन’ 25 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है। रिलीज से एक रात पहले मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां इब्राहिम ने अपनी संवेदनशीलता और व्यवहार से सभी का दिल जीत लिया। अब हर कोई यही पूछ रहा है, आखिर उन्होंने ऐसा क्या किया, जिसने सबका ध्यान खींच लिया?

—————-

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Loving Newspoint? Download the app now