Top News
Next Story
Newszop

उत्तराखंड स्थापना दिवस: 25वीं रजत जयंती पर वर्षभर आयोजित होंगे कार्यक्रम, देवभूमि रजतोत्सव से होगी शुरुआत

Send Push

देहरादून, 16 अक्टूबर . उत्तराखंड राज्य की स्थापना के 25वीं रजत जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. पूरे एक साल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से ‘‘देवभूमि रजतोत्सव’’ की शुरुआत की जाएगी.

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के क्रम में सभी अधिकारियों के साथ राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप राज्य स्थापना दिवस का वर्ष पर विशेष रूप से भव्य कार्यक्रम आयोजन करने के निर्देश दिए.

उन्होंने बताया कि राज्य के स्थापना के 24 वर्ष पूरे हो जाएंगे और 25वीं रजत जयंती की शुरुआत हो जाएगी. इसलिए प्रदेशवासियों के लिए इसका विशेष महत्व है. इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस 09 नवम्बर से अगले वर्ष 09 नवम्बर 2025 तक पूरे वर्ष मनाये जाने वाले ‘‘देवभूमि रजतोत्सव’’ की शुरुआत भी हो जाएगी.

इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस का आयोजन 06 नवम्बर से आरम्भ होकर सप्ताह भर तक किये जाने का प्रस्ताव है. जिसकी शुरूआत नई दिल्ली में उत्तराखंड सदन के शुभारम्भ किया जाएगा. दिल्ली में रहने वाले विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत उत्तराखंड मूल के अधिकारियों, कार्मिकों व प्रवासियों की भागीदारी का प्रस्ताव है. इसके अगले क्रम में प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन के आयोजन, भव्य खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम,महिला सशक्तीकरण की थीम पर विशेष उत्सव का आयोजन किया जाएगा. जरूरतमंदों के लिए बहुद्देशीय और मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों, दिव्यांगों के लिए विशेष कार्यक्रम,विभिन्न सम्मान व पुरस्कार वितरण कार्यक्रमों, राज्य आन्दोलकारियों व शहीदों की गौरवगाथा जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

मुख्य सचिव ने 24 वर्षों में राज्य की उपलब्धियों और विकास की सम्भावनाओं पर स्कूल व काॅलेज स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर इसमें युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने साल भर आयोजित होने वाले देवभूमि रजतोत्सव प्रदेश के सभी वर्गों, विशेषरूप से महिलाओं, स्कूली बच्चों व युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा.

मुख्य सचिव ने मंडल स्तर और जिला स्तर पर भी राज्य स्थापना दिवस को भव्यता से आयोजित के लिए विशेष तैयारियों के निर्देश दिए हैं.

बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार सहित सभी विभागों के सचिव, अपर सचिव, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.

/ राजेश कुमार

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now