दमोह, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस नियंत्रण कक्ष मेें विभाग के एक अधिकारी एवं पांच कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के अवसर पर अलग दृश्य दिखायी दिया। जहां पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया पुलिस की बर्दी में थे तो सेवानिवृत होने वाले सभी एक रंग के कुर्ता, पायजामा और जाकेट में दिखे। इन सभी को विभाग ने एक रंग के सूटकेश बिदाई के समय उपहार के रूप में प्रदान किये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा कि आप सभी की 38 से 42 साल तक विभाग में सेवा अवधि शानदार, यादगार एवं बेदाग रही। आप सभी ने निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, एवं पुलिस विभाग को सराहनीय योगदान दिया तथा हमेशा विभाग के लिए समर्पित रहे। आप सभी को लम्बे और सफल कार्यकाल के लिये बधाई। जिस प्रकार आप सभी की उज्जवल छवि रही है एवं अपने आपको स्वस्थ बनाए रखा है, इसी प्रकार सेवा निवृत्त होने के बाद भी परिवार के साथ सुखमय एवं स्वस्थ जीवन व्यतीत करें।अपने स्वास्थ का हमेशा ख्याल रखें। यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप कभी भी किसी भी समय मुझे अपनी समस्या बता सकते है, आपकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण किया जाएगा।
यह हुये सेवानिवृत-
पुलिस विभाग में सेवायें देने वाले मानसेवी उप पुलिस अधीक्षक विजय अहिरवार (उप पुलिस अधीक्षक हेड क्वाटर) कार्यवाहक प्र.आर. 654 नारायण जाट कार्यवाहक प्र.आर. 408 हीरालाल सेन कार्यवाहक प्र.आर. 237 उत्तम लाल पटैल , कार्यवाहक प्र.आर. 398 भागीरथ अहिरवार, आर. 263 किशोरी लाल गौड को पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत भदौरिया ने स्मृति चिन्ह के साथ साथ अवकाश नगदीकरण, बीमा, पैंशन, ग्रेज्युटी, के दस्तावेज भेंट किये। इस अवसर पर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों के परिजन उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
'मालिक' के ट्रेलर में एक्शन और राजनीति का तड़का, दमदार रोल में दिखे राजकुमार राव
5 जुलाई को विपक्ष का 'विजय उत्सव', भाजपा नेता राम कदम ने साधा निशाना
भुवनेश्वर नगर निगम में हिंसा, भाजपा ने पांच सदस्यों को किया सस्पेंड
कोलकाता डॉक पर पहली बार लगाए गए इलेक्ट्रिक मोबाइल क्रेन, हरित बंदरगाह की दिशा में बड़ा कदम
मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, पांच आरोपित गिरफ्तार