नई दिल्ली, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । उज्बेकिस्तान के ऐतिहासिक शहर समरकंद में 3 से 16 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे फिडे ग्रैंड स्विस 2025 में इस बार न केवल 625,000 अमेरिकी डॉलर की बढ़ी हुई इनामी राशि दांव पर होगी, बल्कि फिडे कैंडिडेट्स 2026 के लिए सीधा प्रवेश भी खिलाड़ियों को मिलेगा। इस क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट में भारत के दो दिग्गज डी. गुकेश और अर्जुन एरिगैसी, ओपन वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी शामिल होंगे।
प्रतिष्ठा और अवसर दोनों से भरपूर टूर्नामें
फिडे ग्रैंड स्विस टूर्नामेंट हर दो साल में आयोजित होता है और यह विश्व चैम्पियनशिप चक्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस बार टूर्नामेंट के ओपन सेक्शन में इनामी राशि को 460,000 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 625,000 डॉलर और महिला वर्ग में 140,000 से 230,000 डॉलर कर दिया गया है। साथ ही, ओपन और महिला दोनों वर्गों के शीर्ष दो खिलाड़ी 2026 के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगे।
हालांकि, फिडे ने इस बार एक अहम नियम शामिल किया है, जिसके तहत केवल वे खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने जुलाई 2024 से जून 2025 के बीच कम से कम 30 क्लासिकल रेटेड गेम्स खेले हों। इस नियम के चलते पूर्व विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन, डिंग लीरेन और विश्वनाथन आनंद जैसे दिग्गज टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे।
भारतीय चुनौती और वैश्विक प्रतिस्पर्ध
भारत के डी. गुकेश और अर्जुन एरिगैसी जहां शीर्ष दो स्थानों पर रहेंगे, वहीं आर. प्रज्ञानानंद को उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव के बाद चौथा स्थान मिला है। युवा फ्रांसीसी सितारे अलीरेजा फिरौजा (विश्व रैंक 8) पांचवें स्थान पर हैं। ओपन वर्ग के शीर्ष 10 में कई अनुभवी दिग्गज इयान नेपोमनियाचची (दो बार के विश्व चैलेंजर), अनीश गिरी, शखरियार मामेद्यारोव, लेवोन एरोनियन, व्लादिमीर फेडोसेव भी शामिल है।
टूर्नामेंट प्रारूप और भागीदारी
यह एक 11-राउंड का क्लासिकल स्विस सिस्टम टूर्नामेंट है। 2025 संस्करण में कुल 172 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें ओपन वर्ग में 116 और महिला वर्ग में 56 खिलाड़ी शामिल हैं। पिछली बार भारत के विदित गुजराती और आर वैशाली ने क्रमशः ओपन और महिला वर्ग में खिताब जीता था। ओपन वर्ग में 101 खिलाड़ियों ने रेटिंग के आधार पर क्वालीफाई किया है। शेष स्थान महाद्वीपीय प्रतिनिधियों, फिडे वाइल्डकार्ड और स्थानीय आयोजकों द्वारा नामित खिलाड़ियों को दिए गए हैं।
युवा प्रतिभाओं की दमदार उपस्थिति
इस संस्करण में कई युवा सितारे भी शीर्ष 20 में जगह बनाए हुए हैं, जिनमें हैंस नीमन (22), विंसेंट कीमर (20), जावोखिर सिंडारोव (19), निहाल सरीन (20), अवॉन्डर लियांग (22) शामिल हैं। वहीं, पूर्व विश्व चैलेंजर बोरिस गेलफैंड और पूर्व महिला चैलेंजर अलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना को वाइल्डकार्ड के जरिए ओपन वर्ग में आमंत्रित किया गया है।
महिला वर्ग: वैशाली की वापसी, हंपी और टैन झोंगयी प्रमुख दावेदार
महिला ग्रैंड स्विस में 44 खिलाड़ियों ने रेटिंग के आधार पर प्रवेश पाया है, जबकि 12 अन्य को महाद्वीपीय कोटा, फिडे वाइल्डकार्ड और आयोजकों की सिफारिश से शामिल किया जाएगा। टैन झोंगयी टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय होंगी। उनके बाद कोनेरू हंपी, अन्ना मुज़ीचुक, और कैटरीना लैग्नो प्रमुख दावेदार होंगी। भारत की आर. वैशाली, जो पिछली विजेता रही हैं, इस बार खिताब बचाने की चुनौती के साथ वापसी कर रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे