जलपाईगुड़ी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . नागेश्वरी चाय बागान के श्रमिकों को Saturday तक बोनस नहीं मिला है. श्रमिकों ने 20 प्रतिशत बोनस की मांग को लेकर चालसा-मेटेली राज्य राजमार्ग के आइवील मोड़ पर 20 घंटे से ज़्यादा समय से सड़क जाम कर रखा है. इस बीच जाम के कारण सड़क के दोनों ओर कई वाहन फंसे हुए है. मेटेली थाने से भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है. दरअसल, नागेश्वरी चाय बागान के श्रमिक शुक्रवार को 20 प्रतिशत पूजा बोनस की मांग को लेकर हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए चालसा की ओर निकले थे. पुलिस बल ने आइवील मोड़ पर बैरिकेडिंग लगाकर श्रमिकों को रोक दिया. जिसेक बाद से श्रमिक सड़क जाम में शामिल हो गए. उस दिन सांसद मनोज तिग्गा और नागराकाटा विधानसभा विधायक पुनाभेंगराव उनके साथ सड़क पर बैठे थे. इस दौरान किलकोट चाय बागान के प्रबंधक रात में प्रदर्शनकारियों से बात भी की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.उल्लेखनीय है कि 20 सितंबर को बागान अधिकारियों ने घोषणा की थी कि वे पूजा से पहले 10 प्रतिशत, 31 दिसंबर तक 5 प्रतिशत और बाकी 5 प्रतिशत फगुआ उत्सव के दौरान देंगे. लेकिन श्रमिक इस तरह बोनस लेने को तैयार नहीं है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
हरदाः सड़क पर रखा मटेरियल बना सर दर्द
Asia Cup 2025 Prize Money: पाकिस्तान को हराने का इनाम 21 करोड़ रुपये... एशिया कप जीत के बाद BCCI ने किया खिलाड़ियों को मालामाल
शिवपुरीः सेवा भारती के सहरिया बनवासी बालक छात्रावास में कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ
शिवपुरीः स्वास्थ्य शिविर में 600 से अधिक मरीजों का हुआ परीक्षण, रक्तदान शिविर का भी आयोजन
उज्जैन में 121 स्थलों पर 25 हजार से अधिक कन्याओं का पूजन 'गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में दर्ज