जयपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । वर्षा ऋतु के सौंदर्य को जाहिर करने के लिए जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित मल्हार महोत्सव का बरसते बादलों ने स्वागत किया। महोत्सव के पहले दिन अनिल जांगिड़ ने बांसुरी वादन और अमीरुद्दीन खान ने सारंगी वादन की प्रस्तुति दी। दूसरे दिन गुरुवार को उस्ताद अनवर हुसैन संतूर वादन व पंडित कैलाश चंद्र मोठिया और योगेश चंद्र मोठिया वायलिन एवं कैलाश रंजनी बेला पर जुगलबंदी पेश करेंगे।
अनिल जांगिड़ ने राग मरू बिहाग को अपनी प्रस्तुति का आधार बनाया और श्रोताओं के कानों में मिठास घोली। उन्होंने आलाप, जोड़, झाला के साथ प्रस्तुति को आगे बढ़ाया। फिर 9 मात्रा मध्य लय में गत, द्रुत तीन ताल में गत पेश की। राग मल्हार में तीन ताल में ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ बंदिश बजाकर माहौल को आध्यात्मिक कर दिया। तबले पर दिनेश खींची ने संगत की।
अमीरुद्दीन खान ने सारंगी पर धुन छेड़ी। उन्होंने राग यमन की प्रस्तुति दी। आलापचारी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुयी। 14 मात्रा में विलंबित झुमरा में बड़ा ख्याल, विलंबित तीन ताल में गत, द्रुत तीन ताल में छोटा ख्याल के साथ प्रस्तुति में चार चाँद लगा दिये। सारंगी की मीठी धुन कानों में घुलती रही, कलाप्रेमी झूमते रहे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
पीएम मोदी को घाना में मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान, राष्ट्रपति महामा ने किया सम्मानित
शुभमन गिल को नहीं भायी इंग्लिश गेंदबाज की हरकत, रनअप के दौरान की चौंकाने वाली चाल
राजस्थान यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक फर्जीवाड़ा! वायरल नोट से खुला वित्तीय गड़बड़झाला, खुद वित्त नियंत्रक ने जताई चिंता
संजू सैमसन का मुंबई इंडियंस में संभावित ट्रांसफर, जानें कारण
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने किरोड़ीलाल मीणा पर बोला सीधा हमला, कृषि मंत्री से पूछे तीखे सवाल