हिसार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के पूर्व प्रधान तथा
हरियाणा सिख गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमेटी एवं भूमिग्रहण मुक्ति विभाग के पूर्व चेयरमैन
सरदार सुखसागर ने आज छोटूराम लॉ कॉलेज में कानून की पढ़ाई कर रहे गगनदीप सिंह को उसकी
आगामी शिक्षा के लिए 25 हजार रूपए का चैक भेंट किया। उन्होंने बताया कि गगनदीप सिंह
को यह मदद एसजीपीसी हिसार की मैंबर श्रीमती अमरजीत सिंह कौर के सहयोग से गुरूद्वारा
प्रबंधक कमेटी अमृतसर की ओर से इस होनहार छात्र को चैक भेंट किया गया।
इस दौरान स. गुरपिन्द्र सिंह, स. जसपाल सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि
कमेटी का प्रयास रहता है कि पढ़ाई में किसी भी होनहार छात्र को रूपयों की कमी न होने
पाए। इसलिए समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से जरूरतमं छात्रों की मदद के लिए प्रयास किए
जाते हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
शरीर में जाते` ही तूफान मचा सकते हैं कटहल के बीज, करते हैं ये बड़ा नुकसान
लिवर को करना` है साफ तो महीने में एक दिन पी लें यह जूस, नहीं होगी Fatty Liver की दिक्कत
Blue Jet Healthcare शेयर 10 Sep को बने रहेंगे सुर्खियों में; ऑफर फॉर सेल के चलते बढ़ी चर्चा
कब्ज के कारण` मल हो गया है कड़ा? दूध में मिलाकर पी लें यह एक चीज, पेट हो जाएगा एकदम साफ
यूरिन में आ` रहा है प्रोटीन? नेचुरोपैथ डॉक्टर ने बताया हल्के में न लें ये दिक्कत, जानें पेशाब से जुड़ी इस समस्या को