Next Story
Newszop

अलीनगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब बरामद

Send Push

दरभंगा, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में गुप्त सूचना के आधार पर अलीनगर थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की। एसआई विकास मंडल के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी कर टीकापट्टी बगीचा से 615 लीटर (करीब 2050 बोतल मामा श्री नेपाल निर्मित 500 एमएल बियर) एवं 32 पीस किंग फिशर बियर एक ऑटो सहित लगभा 12 बजे जप्त किया।

हालांकि पुलिस पहुंच की भनक धंधेबाज को लग गई इस दौरान धंधेबाज और वाहन चालक मौके से फरार होने में सफल रहे। एसआई विकास मंडल ने बताया कि यह छापेमारी शराबबंदी कानून के तहत की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है तथा अवैध कारोबार में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस धंधे में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra

Loving Newspoint? Download the app now