काठमांडू, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बी आर गवई आज से दो दिनों के नेपाल दौरे पर काठमांडू पहुंचने वाले हैं। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश प्रकाशमान सिंह राउत के निमंत्रण पर सीजेआई की यह पहली नेपाल यात्रा है।
नेपाल आने वाले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया गवई काठमांडू में आयोजित नेपाल इंडिया ज्यूडिशियल सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि सहभागी होने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस सेमिनार का आयोजन सुप्रीम कोर्ट बार एसोशिएशन करने जा रही है। इस सेमिनार में नेपाल के प्रधान न्यायाधीश सहित सुप्रीम कोर्ट के सभी जज और वरिष्ठ अधिवक्ताओं को निमंत्रित किया गया है।
सीजेआई अपनी नेपाल यात्रा के दौरान काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन कर विशेष रुद्राभिषेक करने वाले हैं। इसके अलावा सीजेआई के भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी जाने का भी कार्यक्रम है। वे पाटन में श्रीकृष्ण मंदिर और पाटन दरबार संग्रहालय का भी अवलोकन करने वाले हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
सफेद दाढ़ी-मूंछ के` बालों से परेशान? घर बैठे ऐसे करें काले, बिना डाई और केमिकल
हरी मिर्च काटने` के बाद होती है हाथों में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय झट से मिलेगा आराम
ENO से 3` गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
गाड़ी का नंबर` डालकर कर सकते हैं फास्टैग रीचार्ज जान लें पूरा प्रोसेस
सिर्फ ₹100 बचाकर` भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसे होगा ये कमाल