बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने हाल ही में मुंबई के अंधेरी वेस्ट के वर्सोवा इलाके में एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत करीब 5.63 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस डील को उन्होंने जून की शुरुआत में फाइनल किया था। रणदीप का यह नया घर बियांका सोसायटी में स्थित है। इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के दौरान रणदीप ने 33.78 लाख रुपये का स्टांप शुल्क और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क अदा किया है। यह आलीशान अपार्टमेंट न केवल उनकी मेहनत की पहचान है, बल्कि अब वह इसे अपने सपनों का आशियाना मान रहे हैं।
रणदीप हुड्डा अब एक बेहद खास और देशभक्ति से भरपूर प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। वह भारतीय सेना के सबसे साहसिक अभियानों में से एक को बड़े पर्दे पर जीवंत करने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम है ‘ऑपरेशन खुकरी’। यह फिल्म साल 2000 में पश्चिमी अफ्रीका के सिएरा लियोन में हुए एक वास्तविक सैन्य अभियान पर आधारित है, जब भारतीय सेना के 233 जवानों को विद्रोही बलों ने बंधक बना लिया था। रणदीप इस ऐतिहासिक ऑपरेशन से बेहद प्रभावित हैं और इसे बड़े पर्दे पर उतारना उनके लिए एक सम्मान की बात मानते हैं।———–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
रिश्वत केस में तत्कालीन दूरसंचार अधिकारी सहित दो को सजा
पोर्ट ब्लेयर: समुद्र में फंसे अमेरिकी नौका 'सी एंजल' के दो चालक सदस्यों को भारतीय तटरक्षक बल ने बचाया
VIDEO: Ravindra Jadeja ने लिए Joe Root के मज़े, जमीन पर बॉल रखकर इशारों में बोले- 'हिम्मद है तो ले लो रन'
विकास दिव्यकीर्ति की जुबान ने बढ़ाई मुश्किलें! जजों पर टिप्पणी से भड़का विवाद, इस दिन अजमेर कोर्ट में पेश होने का आदेश
जस्टिन बीबर का नया एल्बम 'स्वैग' हुआ रिलीज, जानें खास बातें