कोलकाता, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में इस साल मानसून का मिजाज लगातार बदलता रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में बारिश की स्थिति ने जुलाई और अगस्त में दो बिल्कुल अलग तस्वीर पेश की है। एक महीने पहले ही जुलाई ने मौसम विभाग के रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई थी। 2011 से 2025 के बीच पिछले 15 वर्षों में इस साल का जुलाई कोलकाता का सबसे आर्द्र महीना दर्ज हुआ।
इसके ठीक बाद अगस्त में परिदृश्य बदला। रविवार को अगस्त का समापन हुआ 278.3 मिलीमीटर बारिश के साथ, जबकि सामान्य तौर पर कोलकाता में अगस्त महीने में औसतन 372.1 मिलीमीटर वर्षा होती है। इस लिहाज़ से इस बार करीब 94 मिलीमीटर की कमी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, 2011 से 2025 के डेढ़ दशक में केवल तीन बार ही अगस्त महीने में कोलकाता ने इससे भी कम बारिश दर्ज की है। यानी इस साल का अगस्त भी बारिश की कमी के लिहाज़ से उल्लेखनीय रहा।
जुलाई की नमी और अगस्त की कमी—इन दोनों महीनों का यह विरोधाभासी स्वरूप राजधानी के मौसम की अनिश्चितता को और स्पष्ट कर गया है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
मोदी-पुतिन की 45 मिनट तक कार में बात! चीन में भारत और रूस की मजबूत दोस्ती के ये 5 सबूत
Supreme Court On Bihar SIR: बिहार की वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए दस्तावेज देने की समयसीमा सुप्रीम कोर्ट ने नहीं बढ़ाई, आधार कार्ड के बारे में कह दी अहम बात
झारखंड में जेजेएमपी के नौ उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण
लोक के साथ तनमय हुए बिना कोई कला सार्थक नहीं होती है : प्राे. रजनीश
कस्टडी में युवक की माैत, पुलिस कर्मियाें पर केस दर्ज