Next Story
Newszop

अब 19 नवंबर तक अहमदाबाद नहीं जाएगी हडपसर सुपरफास्ट, साबरमती रहेगा टर्मिनल

Send Push

जोधपुर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran News). हडपसर–जोधपुर–हडपसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का अहमदाबाद की जगह अब साबरमती रेलवे स्टेशन पर ही ठहराव रहेगा. रेलवे प्रशासन ने इस व्यवस्था की अवधि को बढ़ा दिया है. अब यह ट्रेन 19 नवंबर तक अहमदाबाद स्टेशन नहीं जाएगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) से जुड़े कार्यों के चलते ट्रेनों का टर्मिनल अस्थायी रूप से साबरमती किया गया था. अब इस व्यवस्था को आगे बढ़ाते हुए ठहराव की अवधि बढ़ाई गई है.

नई व्यवस्था के अनुसार:
  • ट्रेन संख्या 20495 (जोधपुर–हडपसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस):
    यह ट्रेन 19 नवंबर तक जोधपुर से प्रस्थान करने पर अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर सुबह 5:20 बजे पहुंचेगी और 5:30 बजे प्रस्थान करेगी.

  • ट्रेन संख्या 20496 (हडपसर–जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस):
    इसी तरह वापसी में यह ट्रेन भी 19 नवंबर तक अहमदाबाद स्टेशन की बजाय साबरमती को टर्मिनल बनाएगी.

Loving Newspoint? Download the app now