सीकर, 5 मई . जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक सड़क हादसे में महिला और एक मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए. हादसा फतेहपुर-हनुमानगढ़ हाईवे पर रामगढ़ बस स्टैंड के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार क्रूजर गाड़ी सड़क पर आ गई. घोड़ा गाड़ी को बचाने के प्रयास में बेकाबू होकर पलट गई.
फतेहपुर थाने के एएसआई मूलाराम ने बताया कि हादसे में घायल लोगों में अधिकांश एक ही परिवार के सदस्य हैं. ये सभी हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे के रहने वाले हैं और सीकर के प्रसिद्ध जीण माता मंदिर में 12 वर्षीय मोहित पुत्र गुगनराम का जड़ूला चढ़ाने आए थे. दर्शन के बाद सोमवार दोपहर करीब एक बजे सभी लोग क्रूजर गाड़ी से वापस लौट रहे थे.
फतेहपुर कस्बे से कुछ दूरी पर रामगढ़ बस स्टैंड के पास अचानक एक घोड़ा गाड़ी हाईवे पर आ गई. ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार के चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. पलभर में चीख-पुकार मच गई और पूरा मंजर अफरा-तफरी में बदल गया.
हादसे के तुरंत बाद हाईवे पर जाम लग गया. वहां से गुजर रहे पिकअप ड्राइवर ने मानवता दिखाते हुए अपनी गाड़ी रोकी और घायलों को पास के धानुका सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर तक पहुंचाया. सूचना मिलते ही फतेहपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को सुचारू करवाया.
अस्पताल में डॉक्टरों ने रोहित (7) पुत्र सुभाष और सुनीता (37) पत्नी खेताराम को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार सुनीता मोहित की मौसी थीं, जबकि रोहित उसकी बुआ का पोता था.
तीन अन्य घायलों को गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया है. इनमें कपिल (8) पुत्र दिनेश कुमार, मंजू (46) पत्नी बोदूराम और दीवान (40) पुत्र मोटूराम शामिल हैं.
फतेहपुर अस्पताल में 10 अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. इनमें
गुगनराम (43), मोहित के पिता
स्नेहा (18), गुगनराम की बेटी
गीतांजलि (16),
सुभाष (37) पुत्र हीरालाल,
बबलू (20) पुत्र खेताराम,
निशा (18) पुत्री खेताराम,
गोविंदराम (43) पुत्र दुलाराम,
अनीता (40) पत्नी गोविंदराम,
नीतू (21) पत्नी विकास,
वंदना (30) पत्नी सुभाष
शामिल है. तीन अन्य घायलों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
एएसआई मूलाराम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
—————
/ रोहित
You may also like
रोज कितने गिलास पानी चाहिए? सच जानकर हैरान रह जाएंगे
मौत से पहले बनाई फिल्मी रील, शराब में जहर मिलाकर पी गए जीजा-साले. की गई जान, 1 जिंदा बचा 〥
मुंबई इंडियंस के कोच ने खोला राज, बताया - आखिर क्यों रोहित शर्मा का इंपेैक्ट प्लेयर के रूप में हो रहा प्रयोग...
मध्यप्रदेश में शादी के दो फेरे के बाद रिश्ता हुआ कैंसिल
फार्म हाउस के अंदर बंद थे 18 लड़के और 10 लड़कियां, बाहर लगी हुई थी लग्जरी गाड़ियों की लाइन, अचानक पहुंच गई पुलिस 〥