हुगली, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर में दशमी की सुबह सड़क किनारे झाड़ियों से एक अज्ञात युवती का क्षतविक्षत शव बरामद हुआ. शव के सिर और शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती की मौत दुर्घटना में हुई या हत्या की गई. हालांकि पुलिस की प्रारंभिक आशंका है कि Road Accident में युवती की मौत हुई है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे अशोकनगर पांच नंबर मोड़ इलाके के जेसोर रोड के पास स्थानीय लोगों ने झाड़ियों में शव देखा. तुरंत पुलिस को खबर दी गई. मृत युवती की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय निवासी शिप्रा दे ने कहा कि सुबह करीब साढ़े छह जे एक महिला ने सबसे पहले शव देखा. शोर सुनकर हम सभी पहुंचे. देखा, युवती का शव रक्तरंजित पड़ा है, चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था. फिर पुलिस को खबर दी गई. पुलिस आकर शव को लेकर गई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों से पूछताछ और घटनास्थल की स्थिति देखकर प्रारंभिक अनुमान है कि युवती की मौत Road Accident में हुई होगी. हालांकि जांच अधिकारी अन्य सभी पहलुओं को भी खंगाल रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
उदयपुर में आज 4 अक्टूबर को कई इलाकों में रहेगी बिजली बंद, जानें पूरा शेड्यूल
इस रहस्यमय मंदिर की भभूत` से` सांप` का जहर हो जाता है बेअसर! वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए रहस्य
मुख्यमंत्री सरमा ने किया ऐलान: जुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन
केवल 20 हजार में घर लाएं Hero Xtreme 125R, जानें कीमत और EMI डिटेल
शिक्षकों के 13 हजार पद भरेगी प्रदेश सरकार : मुकेश अग्निहोत्री