रायपुर 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . छत्तीसगढ के उप Chief Minister अरुण साव ने आज बुधवार काे बिलासपुर में विभिन्न अस्पतालों का दौरा कर रेल हादसे में घायल मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनके जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की. साव ने अस्पताल में डॉक्टरों से चर्चा कर घायलों के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और उनके बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश दिए.
उल्लेखनीय है कि 4 नवम्बर को बिलासपुर के लाल खदान के पास हुए रेल हादसे में 11 लोगों की मृत्यु और 20 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज बिलासपुर के सिम्स, अपोलो, रेलवे अस्पताल और अरपा मेडिसिटी अस्पताल में चल रहा है.
उप Chief Minister साव ने इन सभी अस्पतालों का दौरा कर घायलों से मुलाकात की और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया. महापौर पूजा विधानी, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी रजनेश सिंह, नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार और जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल भी इस दौरान उनके साथ थे.
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like

मनी लॉन्ड्रिंग पर नजर रखने वाली FATF क्यों कर रही भारत की तारीफ?

पुत्र की हत्या कर कुएं में कूदी विवाहिता को ग्रामीण ने बचाया

सावधान! ये मोबाइल चार्जर आपकी जान ले सकता है, सरकार का अलर्ट

'जस्सी वेड्स जस्सी' का नया गाना 'इश्क ए देसी' निस्वार्थ प्यार को समर्पित : असीस कौर

सोया हुआˈ भाग्य जगाना हो तो करें इन चीजों का गुप्त दान बनते हैं रुके हुए काम और मिलती है अद्भुत सफलता﹒





