Top News
Next Story
Newszop

शिक्षा के लिए बनी बिल्डिंग छात्रों और शिक्षकों को ढूंढ रहा

Send Push

पूर्णिया, 16 अक्टूबर .

रुपौली प्रखंड के लालगंज गांव के मध्यविद्यालय के प्रांगण में बना प्लस टू भवन पिछले चार माह से बच्चों एवं शिक्षकों को ढूंढ रहा है यानी कहिए तो मुंह चिढ़ा रहा है. चमकती दमकती यह बिल्डिंग तो बन गई है परंतु शिक्षक और छात्र इसमें पठन कार्य नहीं कर पा रहे हैं.

भवन बनकर तैयार है परंतु अभी तक इस नए भवन को विद्यालय प्रधान को सुपुर्द ही नहीं किया गया है. विजय लालगंज पंचायत में प्लस टू तक की पढ़ाई होती है जो अभी तक मध्यविद्यालय के भवन में काफी कठिनाइयों के बीच चल रही है. यहां इसी प्रांगण में प्लस टू भवन भी बना हुआ है परंतु अभी तक इसे हैंडओवर नहीं किया गया है.

इससे ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों सहित नौवीं एवं दसवीं में पढ़ने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि इसमें लगभग चार सौ बच्चे नामांकित हैं. इस संबंध में विद्यालय प्रधान संतोष कुमार ने बताया कि भवन पिछले कई माह से बनकर तैयार है, परंतु पता नहीं किस कारण से अभी तक उन्हें सुपुर्द नहीं किया गया है.

पूर्व जिप सदस्य मस्तराज जायसवाल ने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि अधिकारियों को बस भवन बनवाने तक मतलब रहता है, उसके बाद उस भवन से किसी को लाभ मिलता है या नहीं, उन्हें कोई मतलब नहीं रह जाता है.

प्लस टू का यह भवन इसी का उदाहरण प्रस्तुत करता नजर आ रहा है. बच्चों की कक्षा के अभाव में पढ़ाई बाधित हो रही है, इसकी चिंता किसी को नहीं है. उन्होंने जिलाधिकारी कुंदन कुमार से मांग की कि वे इसकी जांच कर इस भवन को जल्द प्रधानाध्यापक को सुपुर्द करवाएं, ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके. देखना यह है कि यह भवन कब तक सुपुर्द किया जाता है.

—————

/ नंदकिशोर सिंह

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now