Next Story
Newszop

लखनऊ : बेकाबू कार ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, पिता-पुत्र की मौत

Send Push

लखनऊ, 24 अप्रैल . बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के सीतापुर हाईवे पर गुरुवार को बेकाबू कार सड़क किनारे खड़े एक ट्राली में पीछे से जा घुसी. हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बरेली जिले के सुभाषनगर में रहने वाले विकास चंद्र हजेला अपने बेटे गौरव हजेला, बहू प्राची और नाती अयान कार से अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा रहे थे. आज सुबह लखनऊ-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. हादसे में कार सवार विकास चंद्र हजेला और उनके बेटे गौरव हजेला की मौत हो गई. जबकि बहू प्राची, नाती अयान और चालक अर्पित घायल हो गये. इनमें महिला और उसके बेटे की हालत नाजुक है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. थाना प्रभारी के अनुसार, चालक को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है. ——————

/ दीपक वरुण

Loving Newspoint? Download the app now