लखनऊ, 24 अप्रैल . बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के सीतापुर हाईवे पर गुरुवार को बेकाबू कार सड़क किनारे खड़े एक ट्राली में पीछे से जा घुसी. हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बरेली जिले के सुभाषनगर में रहने वाले विकास चंद्र हजेला अपने बेटे गौरव हजेला, बहू प्राची और नाती अयान कार से अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा रहे थे. आज सुबह लखनऊ-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. हादसे में कार सवार विकास चंद्र हजेला और उनके बेटे गौरव हजेला की मौत हो गई. जबकि बहू प्राची, नाती अयान और चालक अर्पित घायल हो गये. इनमें महिला और उसके बेटे की हालत नाजुक है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. थाना प्रभारी के अनुसार, चालक को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है. ——————
/ दीपक वरुण
You may also like
RC उपाध्याय के डांस ने फिर मचाया तहलका! 'टोक लाग जा' पर लटकों-झटकों से फैंस हुए दीवाने
इन 4 अक्षर के नाम वाले लोग होते हैं बहुत भाग्यशाली, उन पर हमेशा बनी रहती है कुबेर की कृपा. पैसों की कभी नहीं होती कमी ♩
बिहार की धरती से आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री का बयान राष्ट्रीय पुरुषार्थ को दिखाता है : नीरज कुमार
आज सूर्य का सबसे प्रिय दिन है, इन 5 राशियों पर भगवान शिव की कृपा होगी।…
गांव में आई बाढ़, सब भागने लगे, भक्त नहीं गया, बोला भगवान मुझे बचाएंगे, जाने फिर क्या हुआ‟ ♩