Top News
Next Story
Newszop

श्रीमाली समाज के सामूहिक करवा चौथ उद्यापन की तैयारियां अंतिम चरण में, महिला समिति ने भजन गाते हुए की सामग्री की पैकिंग

Send Push

उदयपुर. श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड़ द्वारा संस्कार भवन में आयोजित होने वाले सामूहिक करवा चौथ उद्यापन की तैयारियां जोरों पर हैं और अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. इस भव्य आयोजन के लिए समाज की महिला समिति सक्रिय रूप से भाग ले रही है और उत्साहपूर्वक कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है.

महिला समिति की 50 से अधिक कार्यकर्ता रोजाना तीन से चार घंटे अपनी मेहनत से तैयारी में जुटी हुई हैं, जिससे यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके. गुरुवार को महिला समिति की पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ताओं ने संस्कार भवन में सामूहिक रूप से सामग्री की पैकिंग की.

सामूहिक करवा चौथ उद्यापन की तैयारी और सामग्री पैकिंग

इस वर्ष के सामूहिक करवा चौथ उद्यापन में करीब 800 से ज्यादा महिलाएं एक साथ चंद्रमा का पूजन करने और अर्घ्य देने के लिए एकत्र होंगी. आयोजन की व्यवस्था के लिए 50 से अधिक महिलाओं का सामूहिक उद्यापन किया जाएगा, जिसके लिए प्रत्येक महिला के लिए करवा, लोटा और सुहाग सामग्री की पैकिंग का कार्य किया जा रहा है.

महिला समिति ने बड़ी ही सटीकता से हर महिला के लिए 16 गौरणी सहित अन्य सभी सामग्रियों की पैकिंग कर अलग-अलग बैग तैयार किए हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि अंतिम समय में किसी प्रकार की असुविधा न हो, सारी व्यवस्थाएं पूर्व नियोजित और व्यवस्थित तरीके से की जा रही हैं.

भजन और गीतों के साथ तैयारी का माहौल

संस्कार भवन में गुरुवार को महिलाओं का उत्साह चरम पर दिखा. वे पूरे जोश और उमंग के साथ भजन और गीत गाते हुए सामग्री की पैकिंग में व्यस्त थीं. इस अवसर पर महिला समिति की सदस्य डॉ. दीप्ति श्रीमाली ने कहा कि यह कार्य बेहद उत्साहपूर्ण है और सभी महिलाएं इसे पूरी मस्ती और आनंद के साथ कर रही हैं.

महिलाएं प्रतिदिन भजन गाते हुए, हंसते-हंसते अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हुई हैं. महिला समिति के सभी सदस्य इस आयोजन को विशेष और यादगार बनाने के लिए तत्पर हैं.

20 अक्टूबर को होगा सामूहिक करवा चौथ उद्यापन

संस्कार भवन में 20 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस सामूहिक करवा चौथ उद्यापन कार्यक्रम के लिए अभी भी तैयारियां लगातार जारी हैं. तब तक महिला समिति पूरी सक्रियता के साथ विभिन्न कार्यों को अंजाम देगी. प्रतिदिन, महिलाओं का एक समूह संस्कार भवन में इकट्ठा होकर आवश्यक तैयारियों को पूरा करने और आयोजन समिति का सहयोग करने के लिए जुटा रहेगा.

यह सामूहिक करवा चौथ उद्यापन न केवल धार्मिक आस्था और संस्कृति को समर्पित है, बल्कि समाज की महिलाओं को एक साथ जोड़ने और सामूहिकता का उत्सव मनाने का भी एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा.

Loving Newspoint? Download the app now