सिलीगुड़ी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत के सरकारपाड़ा इलाके में मुर्गियों से भरा एक वाहन पलट गया। जिससे कई मुर्गियां मर गई। इस घटना में वाहन चालक को हल्की चोट पहुंची है। आरोप है कि इस दौरान ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मुर्गियां लूटने लगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेलाकोबा से मुर्गियों से भरी एक छोटी वाहन शुक्रवार सुबह सिलीगुड़ी आ रही थी। तभी आमबाड़ी-बेलाकोवा राजकीय सड़क पर शिकारपुर ग्राम पंचायत के सरकारपाड़ा इलाके में वाहन का टायर फट गया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर सड़क किनारे पलट गया। इस घटना में कई मुर्गियां मर गई। इस बीच ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और मुर्गियां लूटने लगे। घटना की सूचना मिलने पर बेलाकोबा चौकी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया।
घायल चालक प्रीतम रॉय ने बताया कि हादसा वाहन के आगे का टायर फटने से हुई है। ग्रामीणों ने घटना के बाद मुर्गियां भी लूटने का प्रयास किया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की संपत्ति के बावजूद सादगी का प्रतीक
श्रावण-भाद्रपद माह के प्रत्येक शनिवार होगी शास्त्रीय गायन,वादन व नृत्य की प्रस्तुतियॉ
अनूपपुर: सावन का पहला दिन:बोल बम के साथ मां नर्मदा उद्गम जल से जालेश्वर धाम महादेव का हुआ जलाभिषेक
भोपाल जिला पंचायत की बैठक में उठा सरकारी स्कूलों की जर्जर बिल्डिंग का मुद्दा, एसडीएम को बुलाने पर नोकझोंक
मुरैनाः रेलवे ने अवैध रूप से निर्मित दो भवनों को तोडक़र अतिक्रमण हटाया