नई दिल्ली, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) एवं नॉर्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन (एनआरएमयू) के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र के 75वें जन्मदिवस और देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित एनआरएमयू के केंद्रीय कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत ऑल इंडिया रेलवे मेन्स कार्यालय, 4 स्टेट एंट्री रोड तथा एनआरएमयू कार्यालय, 12 चेल्म्सफोर्ड रोड में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुई। ध्वजारोहण महामंत्री शिव गोपाल मिश्र एवं केंद्रीय अध्यक्ष एसके त्यागी ने किया। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ महाप्रबंधक, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक, मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में 80 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसे जरूरतमंद मरीजों की सेवा में लगाया जाएगा। इस शिविर को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। यह मानव सेवा का सर्वोत्तम माध्यम है। शिविर के दौरान एक विशेष बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि अशोक कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने मिश्र को उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं तथा उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। उपस्थित लोगों ने भी बड़े हर्षोल्लास से महामंत्री मिश्र को जन्मदिवस की बधाई दी।
महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने इस अवसर पर सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के सेवा कार्य किए जाते रहे हैं और आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा, मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं कि रेलकर्मियों की सेवा करते हुए आज आप सबके बीच अपना 75वां जन्मदिवस मना रहा हूं।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
हरियाणा लाडली पेंशन योजना: हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा!
Kerala State Lottery Result: केरल लॉटरी KN-585: ₹1 करोड़ का पहला इनाम, क्या आप हैं विजेता?
सारा जेसिका पार्कर ने कैरी ब्रैडशॉ को कहा अलविदा, भावनात्मक नोट साझा किया
मप्रः निमाड़ के किसानों से सीधे जुड़ा इज़राइल
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन: प्यार और करियर में बड़ा धमाका!