झज्जर, 21 जून (Udaipur Kiran) । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला में जिला स्तर, उप मंडल स्तर और खंड स्तर पर आयोजित किए गए योग दिवस कार्यक्रमों के अतिरिक्त 500 से अधिक स्थानों पर छोटे बड़े योग दिवस समारोह हुए। पार्कों, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों और अन्य स्थानों पर भी योग दिवस समारोह हुए। तैराकों ने पानी में ही रहकर योगाभ्यास किया।
प्रदेश के काफी तैराकों ने बहादुरगढ़ स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी केसरी स्विमिंग पूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने भी तैराकों के साथ मिलकर योग किया। पानी के अंदर योग मुद्राओं से तैराकों ने लोगों को योग की महत्ता बताई और स्वस्थ रहने का मंत्र दिया।
अनिल खत्री ने योग की महत्ता बताते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग करना बेहद जरूरी है। सुबह सवेरे सैर और योगासन करने से आम व्यक्ति का शरीर और मन निर्मल रहता है। वहीं एक खिलाड़ी के लिए योगासन उसे एकाग्रचित होने के साथ शारीरिक और मानसिक ताकत प्रदान करते है। उन्होंने तैराकों को स्विमिंग पूल में उतरने से पहले योगासन करने को भी कहा। इस मौके पर हरियाणा तैराकी संघ के सदस्य सुरेश जून, सीनियर तैराकी कोच साई जाधव, पदमपाल, बंटी, विशाल और मुरली भी मौजूद रहे।
बेरी, बादली, बहादुरगढ़ व साहलावास में अनेक कार्यक्रम हुए।
अटल मंडल बहादुरगढ़ भाजपा ने रेलवे स्टेशन के निकट पार्क में योग दिवस मनाया। इस अवसर पर नगर परिषद बहादुरगढ़ की चेयरपर्सन सरोज राठी और योग दिवस कार्यक्रम के जिला सह संयोजक परमिंदर जांगड़ा भी मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बहादुरगढ़-झज्जर रोड स्थित गैलेक्सी रिजॉर्ट में अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ योग अभ्यास करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
चौधरी हरिद्वारी लाल राजकीय महाविद्यालय छारा, राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़, राजकीय महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़, पीडीएम विश्वविद्यालय, महाराजा अग्रसेन मेडिकल यूनिवर्सिटी और वैश्य आर्य महिला शिक्षण महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योगाभ्यास करके समारोहपूर्वक मनाया गया। वर्ल्ड फिटनेस जिम में बॉडी बिल्डिंग के अंतरराष्ट्रीय कोच युवराज चिल्ड्रन ने खिलाड़ियों को योगाभ्यास करवाया।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
अश्वत्थामा: 3000 वर्षों से भटकते योद्धा का रहस्य
कनाडा में बनें नर्स, सालाना पैकेज जान मन में फूटेंगे लड्डू, कैसे मिलेगा BSc नर्सिंग में एडमिशन?
इन ˏ 5 सब्जियों को अगर प्रेशर कुकर में पकाया तो बन जाएंगी ज़हर, शरीर को लग सकता है तगड़ा झटका। जानिए पूरी सच्चाई
527 सैनिक शहीद, 1363 जवान घायल, 10000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर जंग...कारगिल विजय की कहानी
आज का कर्क राशिफल, 26 जुलाई 2025 : लाभदायक दिन है, कई तरफ से कमाई होगी