New Delhi, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . स्विट्ज़रलैंड की दिग्गज पैरा एथलीट कैथरीन डेब्रुनर ने एक बार फिर साबित किया कि वह इस पीढ़ी की सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने sunday को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जारी इंडियनऑयल नई दिल्ली 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में महिलाओं की 5000 मीटर टी54 फाइनल में स्वर्ण पदक जीतकर अपने शानदार करियर में एक और उपलब्धि जोड़ ली.
पिछले साल पेरिस पैरालंपिक खेलों में पांच स्वर्ण और एक रजत पदक जीतने वाली डेब्रुनर को ख़ुद को पोडियम पर देखने की आदत हो चुकी है. नई दिल्ली में मिली जीत से पहले ही 30 वर्षीय यह खिलाड़ी विश्व चैंपियनशिप में पांच स्वर्ण और तीन रजत पदक अपने नाम कर चुकी थीं.
sunday को उन्होंने 12:18.29 मिनट समय के साथ फिनिश लाइन पार की और चीन की तियान याजुआन तथा अपनी हमवतन पेट्रीसिया ईचस को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया. भारत में अपने पहले अनुभव पर डेब्रुनर ने कहा, “यह मेरा भारत में पहला मौका है और मुझे कहना होगा कि यह बिल्कुल अलग संस्कृति और देश है, जिसकी मुझे आदत नहीं है. यह वाकई बहुत अलग अनुभव रहा.”
उन्होंने नए मोंडो ट्रैक और प्रतिष्ठित स्टेडियम पर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा, “नया बिछाया गया मोंडो ट्रैक तेज़ होने में थोड़ा समय लेता है. फिर भी यह अच्छा ट्रैक है. यह एक शानदार स्टेडियम है. हमें यहाँ स्वागत करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.”
डेब्रुनर ने महज़ आठ साल की उम्र में खेलों की दुनिया में कदम रखा था और आज वह पैरा स्पोर्ट्स की वैश्विक प्रतीक बन चुकी हैं. साल 2023 में उन्हें लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर विद ए डिसएबिलिटी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.
अपने लंबे सफर को याद करते हुए उन्होंने कहा, “यह एक बहुत लंबी यात्रा रही है. मैं उन सभी अनुभवों के लिए आभारी हूं जो मुझे मिले. मैंने बहुत सारे अद्भुत लोगों और खिलाड़ियों से मुलाकात की है, जिनमें से कुछ को मैं बीस साल से जानती हूं. हम सबको सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि इंसान के तौर पर बढ़ते देखना अद्भुत रहा है. इस कम्युनिटी का हिस्सा बनकर मुझे खुशी है. यह मेरा जुनून है और हर दिन उसे जी पाना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है.”
एक और स्वर्ण पदक के साथ, डेब्रुनर ने फिर से साबित किया कि वह धैर्य, उत्कृष्टता और खेल के प्रति गहरी लगन की मिसाल हैं.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
गुड न्यूज! नवी मुंबई एयरपोर्ट को डीजीसीए ने जारी किया एयरोड्रम लाइसेंस, जानें कब PM मोदी करेंगे उद्घाटन
(अपडेट) स्टॉक मार्केट में एप्टस फार्मा ने जोरदार एंट्री करके आईपीओ निवेशकों को किया खुश
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मिली गर्मी से राहत, लेकिन जलभराव की समस्या भी
दलित वोटों की चोरी वाला हथियार, बसपा की कमजोरी पर निशाना... अखिलेश की 'D' पॉलिटिक्स वाला दांव
ED ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी 6 जगहों पर की छापेमारी, ₹17000 करोड़ के कर्ज का गलत इस्तेमाल से जुड़ा है मामला