रांची, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (मत्स्य प्रभाग) के तत्वावधान में मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र धुर्वा में गुरूवार को राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निदेशालय के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि मत्स्य उत्पादन में वृद्धि के लिए मत्स्यपालकों को समय-समय पर प्रशिक्षण देना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम, केज कल्चर, बायोफ्लॉक और मोती पालन जैसी तकनीकों से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़े हैं।
मत्स्य निदेशालय के सेवानिवृत्त अधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि विभागीय योजनाओं की सफलता में मत्स्य कृषकों की सहभागिता महत्वपूर्ण है। उन्होंने विभाग में मैनपावर की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कर्मियों की संख्या बढ़ाने की जरूरत बताई।
मौके पर विभिन्न जिलों से आए प्रगतिशील मत्स्य कृषकों को सम्मानित किया गया।
वहीं दूसरी ओर भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में शामिल झारखंड के मत्स्य निदेशक डॉ एचएन द्विवेदी ने कार्यक्रम में लाइव प्रसारण दिखाया, जिसमें केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने मत्स्य कृषकों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक अमरेंद्र कुमार, सहायक निदेशक शंभू प्रसाद यादव, मुख्य अनुदेशक प्रशांत कुमार दीपक सहित अन्य विभागीय कर्मी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
आज का धनु राशिफल,11 जुलाई 2025 : समाज में मान सम्मान मिलेगा, जिम्मेदारी से काम करें
गुरुग्राम में मौत वाली बारिश, पानी में उतरा करंट, जिम से लौट रहे 25 साल के ग्राफिक डिजाइनर की गई जान
आज का वृश्चिक राशिफल, 11 जुलाई 2025 : करियर में सफलता मिलेगी, तनाव कम होगा
यूपी का मौसम 11 जुलाई 2025: क्या रूठ गया मॉनसून? 14 जुलाई से भारी बारिश पर लगेगा विराम, उमस का प्रकोप शुरू
आज का तुला राशिफल, 11 जुलाई 2025 : अधूरे काम पूरे करें, मां से हो सकता है मनमुटाव