अगली ख़बर
Newszop

राजनीतिक दल अपने बूथ एजेंटों और विधानसभावार प्रतिनिधियों की सूची शीघ्र कराएं उपलब्ध : जिलाधिकारी

Send Push

मुरादाबाद, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई. डीएम ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को एसआईआर के संबंध में जारी आयोग के निर्देशों के बारे में जानकारी दी. साथ ही बताया कि राजनीतिक दल अपने बूथ एजेंटों और विधानसभावार प्रतिनिधियों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं.

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के बारे में जानकारी दी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने तिथिवार कार्यक्रमों के बारे में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराया. बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगाई गई है.

डीएम ने कहा कि प्रत्येक राजनीतिक दल अपने बूथ लेवल एजेंट नामित कर दें. साथ ही राजनीतिक दल प्रत्येक विधानसभावार भी अपने प्रतिनिधि नामित करते हुए संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को सूचना उपलब्ध कराएं. इस व्यवस्था से आयोग द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले निर्देशों के बारे में प्रत्येक स्तर पर जानकारी साझा की जाएगी.

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें