Next Story
Newszop

विद्युत केंद्र में जबरन घुसकर स्विच बोर्ड ऑपरेटर की पिटाई,कर्मचारियों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की

Send Push

अररिया, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज के औराही विद्युत शक्ति केंद्र में कार्यरत स्विच बोर्ड ऑपरेटर शिव शंकर गुप्ता उर्फ राजा गुप्ता के साथ औराही पश्चिम वार्ड संख्या-3, कुशहा टोला के लोगों ने बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण नाराजगी जताते हुए कार्यालय में घुसकर मारपीट की।

मामले को लेकर विद्युत शक्ति केंद्र के कनीय विद्युत अभियंता पुनीता कुमारी ने आवेदन देकर मामला दर्ज कराया।कनीय विद्युत अभियंता द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में बताया है कि पश्चिमी वार्ड संख्या तीन कुशवाहा टोला निवासी मनोज कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता अपने साथियों के साथ जबरन विद्युत केंद्र के अंदर घुसा और ड्यूटी पर तैनात स्विच बोर्ड ऑपरेटर संजीव कुमार से बहस करने लगा।

इसी दौरान शिव शंकर गुप्ता उर्फ राजा मौके पर पहुँचे और गाली-गलौज का विरोध करते हुए घटना का वीडियो बनाने लगे। वीडियो रिकॉर्डिंग देख मनोज गुप्ता आगबबूला हो गया और शिव शंकर से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उन्होंने ऑपरेटर की जमकर पिटाई की। जान बचाने के लिए शिव शंकर गुप्ता मौके से भागे, लेकिन मनोज गुप्ता ने उन्हें जबरन एक गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले जाने की बात कही। कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी पर ही उन्हें जान से मारने की धमकी और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। किसी तरह गाड़ी से कूदकर शिव शंकर वापस विद्युत केंद्र पहुँचे, लेकिन हमलावर फिर वहां पहुँच गए और उन पर दोबारा जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वे मूर्छित होकर ज़मीन पर गिर पड़े। बाद में विद्युत कर्मियों पंकज कुमार के द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

पीड़ित राजा ने कहना है कि मनोज गुप्ता ने केंद्र से जुड़े सरकारी दस्तावेजों की फोटो खींचकर उसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है, जो कानूनन अपराध है। कर्मचारियों के अनुसार, विद्युत केंद्र के प्रवेश द्वार पर प्रवेश निषेध का बोर्ड भी लगा हुआ है, इसके बावजूद जबरन घुसपैठ की। घायल ऑपरेटर राजा सहित बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से मामले में त्वरित कार्रवाई और न्याय के साथ आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Loving Newspoint? Download the app now