राजगढ़, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम पड़ोनिया निवासी 60 वर्षीय महिला के साथ अज्ञात महिला के द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंगलवार को फरियादी की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की.
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा के अनुसार ग्राम पड़ोनिया निवासी 60 वर्षीय देवबाई पत्नी रामप्रसाद दांगी ने बताया कि बीते रोज बाजार करने गई थी तभी मुल्तानपुरा के समीप एक अज्ञात महिला मिली, जो उसे आॅटो में बैठाकर इंदौर रोड़ तरफ ले गई, इसी बीच आॅटो में बैठी महिला ने बुजुर्ग महिला को एक पाॅलीथिन दी, जिसमें छोटे-छोटे कंकड, कागज के टुकड़े और जनेउ रखा था. उसके बाद महिला ने बातों में लेकर उसके कान से चार से पांच ग्राम बजनी सोने के कान के टाॅप्स उतरवा लिए. महिला ने आईटीआई काॅलेज के समीप आॅटो रुकवाया और पचास रुपए देकर आॅटो वाले को वहां से रवाना कर दिया.महिला ने एक बाइक वाले को रोका और उस पर वृद्वा को बैठा दिया और कहा कि इन्हें भोपाल चैराहे पर छोड़ देना.वृद्वा ने पड़ोनिया गांव के समीप अपने कपने कान देखे तब टाॅप्स की सुध आई और वह बाइक से नीचे गिर गई. काॅन के टाॅप्स की कीमत पचास हजार रुपए बताई गई है. पुलिस ने मौके से फरार अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटीबीपी जवानों और स्थानीय लोगों के साथ उठाया चाय का लुत्फ

मेट्रो सिटी को टक्कर देता यूपी का ये गांव, महिला प्रधान ने बदली तस्वीर! विकास मॉडल को देशभर में दिखाने के लिए बन रही डॉक्यूमेंट्री

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज बिहार दौरे पर, चुनाव के लिए प्रचार प्रसार में होंगे शामिल

हमास नेता खलील अल-हय्या का बयान, हम एक अधिकृत राष्ट्र हैं, प्रतिरोध हमारा अधिकार

पुजारी ने तकिये से दमˈ घोंटकर की पत्नी की हत्या, उसी बिस्तर पर सो रही थी 11 साल बेटी, वारदात के पीछे की क्या है वजह?





