नारनौल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । कनीना शहर में सुबह पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध कांवड़ लाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए किया गया है।
जिलाधीश डा. विवेक भारती ने गुरुवार को बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होकर 23 जुलाई तक रहेंगे। जिलाधीश ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि इस महापर्व पर बहुत संख्या में महिला एवं पुरूष शिवभक्त हरिद्वार व ऋषिकेश से कांवड़ में गंगाजल भरकर लाते हैं और शिव मन्दिरों पर गंगाजल से अभिषेक करते हैं। शिवभक्तों के आने-जाने वाले रास्तों पर काफी भीड़ रहती है तथा जाम लगने व दुर्घटना होने की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए कनीना शहर में 23 जुलाई तक सुबह पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। यह आदेश पुलिस विभाग और अन्य सरकारी वाहन (क्रेन, जेसीबी, बिजली विभाग लिफ्ट, पीडब्ल्यूडी के लोडर तथा नगरपालिका के वाहन आदि) के ऊपर लागू नहीं होगा। उपरोक्त आदेशों की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है, तो वह बीएनएस 2023 की धारा 223 के तहत दण्ड का भागी होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
पश्चिम बंगाल: पीएम मोदी ने दुर्गापुर में 5400 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
हैप्पी बर्थडे हर्षा भोगले : जिनका हुनर और पैशन कमेंट्री का पर्याय बन गया
सरकार वर्ल्ड-क्लास रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध : हर्ष मल्होत्रा
'प्रधानमंत्री आवास योजना' के लाभार्थियों ने कहा-पीएम मोदी से मिलने का सपना पूरा हुआ
दिमाग को मिले ठंडक, याददाश्त हो तेज और शरीर बने मजबूत। जानिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा जो हर उम्र के लिए फायदेमंद है˚