वाराणसी, 28 अप्रैल . जिले में अपराध एवं गैंग गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार शाम अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में कमिश्नरेट क्षेत्र के सभी थानों के हेड मोहर्रिरों की जोनवार बैठक ली.
बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक थाना स्तर पर कम से कम एक गैंग का अनिवार्य रूप से पंजीकरण किया जाए. इसके साथ ही पूर्व में पंजीकृत गैंगों के सदस्यों पर सतत निगरानी बनाए रखने तथा गैंग चार्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए गए.
उन्होंने यह भी कहा कि गैंग से संबंधित सभी अभिलेखों एवं रजिस्टरों का उचित रखरखाव किया जाए और प्रत्येक गैंग सदस्य का विस्तृत विवरण दर्ज किया जाए.
अपर पुलिस आयुक्त ने हेड मोहर्रिरों को गैंग पंजीकरण प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने तथा अपराध नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया.
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
घर की खुदाई से निकली 400 किलो की तिजोरी, जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव … ⤙
प्रेगनेंट पत्नी को 50 फीट ऊंची पहाड़ी से धक्का दे दिया, उसके बाद जो हुआ वो पति ने भी कभी नहीं सोचा होगा! ⤙
बाप बना बेटी का काल, शादी के ठीक पहले बेटी को 'सुला दी मौत की नींद', मरने से पहले बेटी ने बनाई वीडियो… ⤙
बिहार में लड़की ने किडनैपिंग की FIR को बताया झूठा, वायरल वीडियो में किया खुलासा
दिल्ली में समलैंगिक युवकों के बीच शादी को लेकर विवाद, एक युवक पर जानलेवा हमला