शिमला, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के कोटखाई इलाके में पार्किंग में खड़ी एक कार से पुलिस ने मादक पदार्थ बरामद किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने कार सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया है। कोटखाई थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम शनिवार देर शाम गुम्मा बाजार में गश्त कर रही थी। इसी बीच पुलिस को एक गोपनीय सूत्र से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपनी कार में चिट्टा लेकर बैठा है।
सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अपनी टीम और एक स्वतंत्र गवाह के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। गुम्मा बाजार पार्किंग में खड़ी एक टाटा पंच कार (नंबर HP21C-3391) को चिन्हित किया गया। कार में एक व्यक्ति बैठा हुआ था, जिसे पूछताछ पर अपना नाम रोबिन धीमान निवासी बड़सर, जिला हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), उम्र 37 वर्ष बताया।
पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही सूचना से अवगत करवाया और नियमानुसार कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से 15.51 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया। बरामद नशे को विधिवत तरीके से कब्जे में लिया गया और आरोपी के खिलाफ थाना कोटखाई में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच थाना प्रभारी स्वयं कर रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी के नशे की तस्करी से जुड़े होने के संकेत मिले हैं, हालांकि पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसका अगला गंतव्य क्या था।
पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने रविवार को बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
Akash Deep ने इंग्लैंड की धरती पर रचा इतिहास, जहीर खान- जसप्रीत बुमराह के महारिकॉर्ड की बराबरी की
शुभमन गिल एक संपूर्ण बल्लेबाज हैं : जोनाथन ट्रॉट
लेबर कोड, एचईसी कर्मियों के लिए घाटे का सौदा : लालदेव
पासवा का पौधारोपण का पोस्टर लॉन्च, लगाया एक लाख पौधे
रांची में शांति सद्भाव से निकाला मुहर्रम का जुलूस, देशभक्ति और भाईचारे की दिखी झलक