विदिशा, 7 मई . विदिशा के चक्कपटनी के पास मंगलवार की रात जबलपुर से इंदौर जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में उतर गई. गनीमत रही कि हादसे में काेई जनहानि नहीं हुई. यात्रियाें काे मामूली चाेटें आई है. हादसे के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे. बुधवार सुबह दूसरी बस से सभी यात्रियाें काे आगे रवाना किया गया.
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार देर रात करीब तीन बजे की है. जबलपुर से इंदौर जा रही यात्री बस हादसे का शिकार हाे गई. बस के एक हेल्पर के हाथ में चोट लगी. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं बस सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं. हादसे के वक्त सभी यात्री सो रहे थे. बस के खेत में उतरने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों और ग्रामीणों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. सूचना के बाद माैके पर पहुंची ग्यारसपुर पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यात्री बुधवार सुबह 8:30 बजे तक सड़क किनारे बैठे रहे. कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. स्थानीय लोगों ने यात्रियों की मदद की. यात्रियों में छोटे बच्चे और महिलाएं भी थे.
थाना प्रभारी सीमा राय ने बताया कि पुलिस ने बस मालिक से संपर्क किया. इसके बाद यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई. सुबह 9 बजे शक्ति बस से सभी यात्रियों को भोपाल रवाना किया गया.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर कैफ ने उठाए सवाल; साई सुदर्शन को मौका और सालों से फॉर्म वाला नजरअंदाज
केविन कॉस्टनर पर स्टंट डबल ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
ब्रैड पिट ने एंजेलिना जोली से अलगाव पर अपनी राय साझा की
सारा जेसिका पार्कर ने 'एंड जस्ट लाइक दैट' में Mr. Big की मौत पर अपनी भावनाएँ साझा की
खंडवा में हुए निर्भया जैसे मामले में कांग्रेस का एक्शन; पीड़ित परिवार के घर दिल्ली से आए नेता, राहुल गांधी ने की बात