जेद्दाह, 30 अप्रैल . एएफसी चैम्पियंस लीग एलीट सेमीफाइनल में अल-अहली ने मंगलवार को जेद्दाह में खेले गए मुकाबले में अल-हिलाल को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली. इस जीत के साथ अल-अहली अब अपने पहले एशियाई खिताब से सिर्फ एक कदम दूर है.
फिरमिनो और टोनी ने दिलाई शुरुआती बढ़त
मैच की शुरुआत से ही अल-अहली ने आक्रामक खेल दिखाया. 9वें मिनट में रॉजर इबानेज के पास पर ब्राज़ीलियन विंगर गेलेनो ने शानदार क्रॉस दिया, जिसे रॉबर्टो फिरमिनो ने छह गज के बॉक्स में पहुंचते हुए गोल में तब्दील कर दिया. 27वें मिनट में रियाद महरेज़ के पास पर इवान टोनी ने दूसरा गोल दागा. हालांकि इसे पहले ऑफसाइड करार दिया गया, लेकिन वीएआर जांच के बाद गोल मान्य हुआ.
पहले हाफ के आखिरी पलों में सालेम अल-दोसारी ने एक मौका भुनाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया. लेकिन दूसरे हाफ में अल-हिलाल को बड़ा झटका तब लगा जब 60वें मिनट में कालिदू कुलीबाली को दूसरा येलो कार्ड मिला और टीम 10 खिलाड़ियों के साथ रह गई.
देर से आए मौके, लेकिन अल-अहली ने की जीत पक्की
अल-अहली ने लगातार तीसरे गोल की कोशिश की और 85वें मिनट में उसे पेनल्टी भी मिली, लेकिन फ्रैंक केसी की किक को यासीन बोनू ने बचा लिया. हालांकि इंजुरी टाइम में फेरास अल-ब्रीकान ने तीसरा गोल दागकर टीम की जीत पक्की कर दी और घरेलू दर्शकों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया.
कोच जैस्ले ने टीम को सराहा
मैच के बाद अल-अहली के कोच माथियास जैस्ले ने कहा, ये एक शानदार शाम थी. मैं अपने हर खिलाड़ी और हमारे फैंस पर गर्व करता हूं. ये जीत पूरी तरह से हमारी मेहनत का नतीजा है.
फाइनल में अल-नास्र या कावासाकी से भिड़ंत
अब अल-अहली का सामना शनिवार को होने वाले फाइनल में या तो साथी सऊदी क्लब अल-नास्र से होगा या जापान के कावासाकी फ्रंटाले से, जो बुधवार को दूसरा सेमीफाइनल खेलेंगे.
—————
दुबे
You may also like
पाकिस्तान को क्यों लगता है कि भारत 24 से 36 घंटों में कर सकता है फ़ौजी कार्रवाई?
CISCE Results 2025: Karnataka Outperforms National Average with 99.70% in ICSE and 99.63% in ISC
बिना सिर वाली 'गायब' पोस्ट डिलीट, बयानबाजी पर पार्टी नेताओं को नसीहत, आखिर कांग्रेस हवा के खिलाफ क्यों जाती है?
किराएदार लड़कियां नहीं करती थी कुछ काम, दिनभर घुसी रहती थी घर में, दिखा कुछ ऐसा पूरा मौहल्ला 〥
नए मशीन एल्गोरिदम से दिल की बीमारी, हड्डी में फ्रैक्चर के जोखिम का जल्द पता चल सकेगा