Top News
Next Story
Newszop

कृषि क्षेत्र में छात्रों के भविष्य के लिए अपार संभावनाएं : डॉ. मंजुल प्रताप सिंह

Send Push

गोरखपुर, 17 अक्टूबर . कृषि वैज्ञानिक एवं इंटरनेशनल कंसल्टेंट डॉक्टर मंजुल प्रताप सिंह ने गुरुवार को एक संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में छात्रों के भविष्य के अपार संभावनाएं हैं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में कृषि क्षेत्र एक असाधारण परिवर्तन का अनुभव कर रहा है, जो वैश्विक परिवर्तनों, कृषि के उभरते परिदृश्य से प्रेरित है. इसे हमें अपने प्रतिभा एवं प्रयास से उद्यमिता के क्षेत्र में आधार बनाना चाहिए. इस संवेदीकरण का उद्देश्य कृषि के छात्रों एवं अध्यापक को खुद को परिचित करने और सहजता के साथ खिलने के लिए अपने अंतर्दृष्टि से लैस किया.

संस्थान के निदेशक डॉ शरद कुमार मिश्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि छात्रों को हर दिन खुद में सुधारना कैसे हो सकती है, इस पर फोकस करना चाहिए. इस कार्यक्रम का संचालन डाक्टर पांडुरंग ने किया एवं विज्ञापन डॉक्टर रितेश कुमार ने किया.

/ प्रिंस पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now