Top News
Next Story
Newszop

सोनीपत: डीसीआरयूएसटी बीटेक में हुए 607 दाखिले: कुलपति प्रो.सिंह

Send Push

सोनीपत, 16 अक्टूबर . दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,

मुरथल में बीटेक प्रथम वर्ष में गत पांच वर्षों की अपेक्षा 2024-25 के शैक्षणिक सत्र

में सर्वाधिक एडमिशन हुए हैं. वर्तमान शैक्षणिक सत्र में बीटेक प्रथम वर्ष में बंपर

607 दाखिले हुए हैं.

कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि डीसीआरयूएसटी प्रदेश

का प्रतिष्ठित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय है. विश्वविद्यालय में गुणवत्तापरक

शिक्षा के साथ ही साथ सर्वांगीण विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. युवा किसी भी

क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन कर सकते हैं. हमारा देश युवाओं का देश है.

कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की लैब

अत्याधुनिक हैं. इससे विश्वविद्यालय का शोधार्थी गुणवत्तापरक अनुसंधान करके राष्ट्र

के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके. वर्तमान समय में विश्व में वहीं राष्ट्र

अग्रणी राष्ट्र की श्रेणी में शामिल हैं, जिन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर विशेष

अनुसंधान को आगे बढाया. विश्वविद्यालय में शोध को बढावा देने के प्रयास किए जा रहे

हैं. उन्होंने कहा कि बीटेक प्रथम वर्ष में गत पांच वर्षों की अपेक्षा वर्तमान शैक्षणिक

सत्र में सर्वाधिक 607 एडमिशन हुए हैं.

—————

परवाना

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now