पटना, 23 मई . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 मई को दिल्ली जाएंगे. वहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों से होगी. यह मुलाकात ऐसे समय में होने जा रही है जब इसी महीने के अंत में मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं.
दरअसल, 25 मई को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की एक बड़ी बैठक होगी. इसमें राजग शासित मुख्यमंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी. केंद्र की राजग सरकार द्वारा जो काम किया जा रहा है उसे लेकर मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लिया जाएगा और उसकी समीक्षा होगी. उसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली जाएंगे और रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे.
दिल्ली में 25 मई को 21 एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक होगी, इसमें सुशासन, नक्सलवाद के विरुद्ध कार्रवाई, जातीय जनगणना, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार के लिए चुनावी रणनीति पर चर्चा हो सकती है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले नीतीश कुमार 16 फरवरी को दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर गए थे.
—————
/ गोविंद चौधरी
You may also like
ENG vs IND 2025: रवींद्र जडेजा और भारत दोनों दबाव में थे, उन्होंने शानदार पारी खेली: इरफान पठान
इतिहास के पन्नों में 05 जुलाईः पाकिस्तान की फौज ने जुल्फिकार भुट्टो सरकार का तख्ता पलटा
Video: जिम में एक्सरसाइज करते समय गिरा 175 किलो का युवक, हो गई मौत! वायरल हुआ खौफनाक वीडियो
Apple, Samsung और Nothing के नए फोन्स में कौन देगा सबसे दमदार कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस?
अखिलेश यादव के धीरेंद्र शास्त्री पर बयान का समर्थन, BJP पर हमलावर... संजय निषाद के मन में क्या है?