सुलतानपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र में एक दलित युवक की हत्या कर दी गयी। शव गुरुवार की सुबह किंदीपुर बाजार मे शराब ठेके के पीछे पेड़ के पास मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
चांदा कोतवाली के कायामुद्दिनपुर (किंदीपुर) निवासी महेश कुमार उर्फ मेंटल ( 35) पुत्र गंगादीन का शव गुरुवार को मिला। युवक महेश कुमार बुधवार शाम से लापता था । परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह ग्रामीणों को उनका शव किंदीपुर बाजार के शराब ठेके के पीछे महुआ के पेड़ के पास मिला। शव पर धारदार हथियार से गला रेतने के निशान मिले । वह शादीशुदा था और उनके दो बच्चे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं । पुलिस टीम मौके पर पहुंच के जांच शुरू कर दी है। अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
अजमेर में बोराज तालाब की पाल टूटने से शहर के कई हिस्सों में भरा पानी, मची अफरा-तफरी
Airtel का सबसे महंगा रिचार्ज प्लान, जानें कितनी है कीमत, मिलते हैं बेहतरीन बेनिफिट्स
eng vs sa: मैथ्यू ब्रीट्जके ने तोड़ा नवजोत सिंह सिद्धू का 38 साल पुराना रिकॉर्ड, बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
लॉज में प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया पति, पत्नी हुई गुस्सा तो युवक ने पुल से नीचे कूद कर की आत्महत्या की कोशिश
सीबीआई ने यूएई से भगोड़े हर्षित बाबूलाल जैन का प्रत्यर्पण कराया