Top News
Next Story
Newszop

दूसरे चरण में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार किया डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य- विष्णुदत्त शर्मा

Send Push

भोपाल, 16 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने संगठन पर्व को लेकर बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान की पहली कार्यशाला में हमने यह कहा था कि मध्यप्रदेश में हम सभी कार्यकर्ता मिलकर इतिहास बनाएंगे. संगठन पर्व के पहले चरण में हमने एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था और अब मुझे यह बताते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है कि सदस्यता अभियान के दूसरे चरण के अंतिम दिन हमने सदस्यता का लक्ष्य पार कर लिया है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत, लगन और माइक्रोप्लानिंग के बल पर डेढ़ करोड़ का लक्ष्य पार करते हुए 1 करोड़ 50 लाख, 28 हजार 107 सदस्य बनाकर नया इतिहास रच दिया है. इसके लिए मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताता हूं, धन्यवाद देता हूं. अब सक्रिय सदस्यता का अभियान शुरू हो गया है, मध्य प्रदेश भाजपा सक्रिय सदस्यता में भी रिकॉर्ड बनाएगी. झूठ, छल-कपट की राजनीति करने वाले कांग्रेस नेताओं को यह समझना होगा कि सिर्फ झूठ परोसना ही राजनीति नहीं होती. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए डेढ़ करोड़ से अधिक सदस्य बनाए हैं. डेढ करोड का लक्ष्य प्राप्त करने पर विष्णुदत्त शर्मा का पार्टी पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया.

ऑफलाइन का डाटा आने पर और बढ़ेगा सदस्यता का आंकडा

शर्मा ने कहा कि संगठन पर्व, सदस्यता अभियान के दूसरे चरण की समाप्ति तक प्रदेश के सभी 64871 बूथों पर जो 1 करोड़ 50 लाख, 28 हजार 107 सदस्य बनाए गए हैं, उनमें से 1 करोड़ 22 लाख, 74 हजार 300 सदस्य ऐसे हैं, जिन्होंने ऑनलाइन डिजिटल फार्म भरा है. डिजिटल फॉर्म भरने के मामले में मध्य प्रदेश देश के अन्य राज्यों में अग्रणी रहा है, लेकिन मध्य प्रदेश के कई अंचल ऐसे भी हैं, जहां सही तरीके से मोबाइल और इंटरनेट नेटवर्क नहीं मिल पाता. कई घरों में मोबाइल फोन ही नहीं है. कुछ घरों में एक मोबाइल है और सदस्यता ग्रहण करने वाले चार-पांच सदस्य हैं. ऐसे अंचलों व घरों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर ऑफलाइन सदस्य बनाए हैं. अभी ऑफलाइन सदस्यता का आंकड़ा तैयार हो रहा है, इसका परीक्षण किया जा रहा है. जब यह आंकड़ा आएगा, तो एक और इतिहास रचा जाएगा.

सिर्फ झूठ ही नहीं होता राजनीति का आधार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग लगातार झूठ बोलते हैं और झूठ की ही राजनीति करते हैं, उन्हें मैं यह बता देना चाहता हूं कि सिर्फ झूठ ही राजनीति का आधार नहीं होता. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमीन पर उतरकर माइक्रोप्लानिंग करके सदस्यता अभियान में दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करके दिखाया है. मध्यप्रदेश में वैसे तो हमारे 41 लाख कार्यकर्ता हैं, लेकिन इनमें से 3 लाख कार्यकर्ता पूरी तरह से सदस्यता अभियान में जुटे हुए हैं. इनमें बूथ के कार्यकर्ता से लेकर पन्ना समिति के लोग और पन्ना प्रमुख तक शामिल हैं. हमारा सदस्यता अभियान 2 सितंबर से शुरू हुआ था और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती 25 सितंबर को हमने 12 लाख से ऊपर सदस्यता करके रिकॉर्ड बनाया था. अभियान का दूसरा चरण 1 अक्टूबर से शुरू हुआ था और इस चरण के अंतिम दिन यानी 15 अक्टूबर को भी हमने 11 लाख से अधिक सदस्य बनाए हैं.

युवाओं, महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है

विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि संगठन पर्व के पहले चरण में एक करोड़ से अधिक सदस्य बनाए गए थे, जिसमें 60 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. मध्य प्रदेश में युवाओं के साथ महिलाएं, उद्यमियों, प्रोफेशनल्स और हर समाज वर्ग के लागों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. प्रदेश में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. करीब 17 हजार से अधिक थर्ड जेंडर भी मध्य प्रदेश में भाजपा के सदस्य बने हैं. सदस्यता में जो परिणाम सामने आए हैं, वह प्रदेश के कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत व परिश्रम का परिणाम है.

लगातार बैठक और मॉनीटरिंग व कार्यकर्ताओं की मेहनत से प्राप्त किया लक्ष्य

उन्होंने कहा कि सदस्यता का लक्ष्य लगातार बैठक, मानीटरिंग और कार्यकर्ताओं की मेहनत से प्राप्त किया है. जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं बूथ, शक्ति केंद्र और मंडल की बैठकों में शामिल होकर संबोधित करते हैं तो समझा जा सकता है कि पार्टी कार्यकर्ता कितनी गंभीरता से अभियान को ले रहे थे. जिन विधानसभाओं में सदस्यता का आंकड़ा निर्धारित लक्ष्य से कम है, उन्हें प्राथमिक सदस्य बनाने के लिए और समय दिया गया है. वहां के कार्यकर्ताओं से लगातार बात की जा रही है. सतत मानीटरिंग भी की जा रही है. जिन विधानसभाओं की स्थिति सदस्यता में कुछ कमजोर थी, वहां कार्यकर्ताओं को और सक्रिय किया गया है. इंदौर सहित कई जिलों और संभागों में बहुत अच्छा कार्य हुआ है. ओवरऑल पूरे मध्यप्रदेश में सदस्यता अच्छी हुई है.

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने दी मध्यप्रदेश की टीम को बधाई

विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में डेढ़ करोड़ के सदस्यता का लक्ष्य प्राप्त करने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष ने मध्यप्रदेश भाजपा संगठन को एक्स पर ट्वीट कर बधाई दी है. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मध्यप्रदेश देश का चौथा स्टेट है, जो सदस्यता के अपने लक्ष्य को समय पर प्राप्त कर लिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री सहित मध्यप्रदेश संगठन की पूरी टीम को बधाई दी है.

—————

/ नेहा पांडे

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now