जालाैन, 16 मई . जनपद में पड़ रही भीषण गर्मी अब बिजली तंत्र पर भी भारी पड़ने लगी है. तापमान के साथ ही बिजली खपत भी तेज़ी से बढ़ी है, जिससे ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कई स्थानों पर ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. इसको लेकर विद्युत विभाग सतर्क हो गया है और आमजन से सहयोग की अपील की है.
विद्युत विभाग के एसडीओ रिषभ राजपूत ने बताया कि लोग जब घर से बाहर जाएं तो लाइट, पंखा, कूलर व अन्य बिजली उपकरण बंद कर जाएं. उन्होंने कहा कि अधिक लोड की वजह से ट्रांसफार्मर ओवरहीट हो जाते हैं, जिससे आग लगने जैसी घटनाएं होती हैं. उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर पर ट्रांसफार्मरों की नियमित निगरानी की जा रही है और जहां ज़रूरत है वहां क्षमता वृद्धि या ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं.
एसडीओ ने यह भी कहा कि बिजली का विवेकपूर्ण उपयोग करें और फालतू उपकरण न चलाएं. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि बिजली आपूर्ति बाधित होने पर संयम रखें और तुरंत 1912 या नजदीकी विद्युत कार्यालय पर सूचना दें.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
Google I/O 2025: बदलेगा टेक्नोलॉजी का अंदाज, गूगल के बड़े इवेंट में खुल सकते हैं कई 'राज'
अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत आए 160 अफगानी ट्रक, विशेष अनुमति के तहत मिली एंट्री, जानें क्या है इनमें
World Hypertension Day-गर्भावस्था में हाई बीपी को नजर अंदाज करना पड़ सकता है भारी, जानें डॉ की सलाह
यूनिवर्सिटी में सुरभि ज्योति के प्रोफेसर थे कपिल शर्मा और भारती सिंह थीं सीनियर, एक्ट्रेस ने सुनाया फनी किस्सा
ITR 2025 की आखिरी तारीख क्या है? 31 जुलाई की डेडलाइन पर जानें Latest Update