-गंगासागर से गंगा स्नान कर लौट रहे थे मोतिहारी
पूर्वी चंपारण,15अगस्त (Udaipur Kiran) ।पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में पूर्वी चंपारण जिले के 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 महिला और नौ पुरूष शामिल है, जबकि हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल है,जिनमे कई बच्चे भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार सभी यात्री पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के चिरैया बाजार,सरसावा,गजपुरा व लालबेगिया सहित आसपास गांव के है।सभी रक्षाबंधन के दिन बाल्वो बस में सवार होकर देवघर गये थे,जहां से सभी गंगासागर में गंगा स्नान कर बस से मोतिहारी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बस बर्धमान जिले के फागुपुर के समीप (नाला फेरी घाट) एनएच 19 पर खड़ी एक डंपर(ट्रक) से टकरा गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और 10 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वही 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये। घायलो में कई लोगो की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। सभी घायलो का वर्धमान मेडिकल काॅलेज में इलाज चल रहा है।
हादसे के वक्त बस में करीब 45 से ज्यादा यात्री सवार थे।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे का कारण ड्राइवर को नींद लग जाना बताया जा रहा है।फिलहाल बंगाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।वही घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने शोक जताया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
मजेदार जोक्स: बताओ, सबसे तेज़ जानवर कौन सा है?
Health Tips- प्रेग्नेंसी के दौरान संबंध बनाना सुरक्षित हैं या नहीं, आइए जानते हैं विशेषज्ञ क्या कहते हैं
Mouth Health Care Tips- अगर आप चार दिन तक ब्रश नहीं करें, तो क्या होगा
चिन्नास्वामी भगदड़ के बाद, वेंकटेश प्रसाद लड़ेंगे कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) चुनाव
Semiconductor Chip- सेमीकंडक्टर चिप क्या होती हैं, प्रधानमंत्री ने क्यों किया लाल किलें पर इसका जिक्र