नई दिल्ली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पावन पर्व संवत्सरी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस मौके पर क्षमा, करुणा और विनम्रता जैसे शाश्वत मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर अपने संदेश में लिखा, “संवत्सरी क्षमाशीलता की सुंदरता और करुणा की शक्ति का स्मरण कराती है। यह लोगों को सच्चाई और ईमानदारी से संबंध निभाने के लिए प्रेरित करती है। इस पावन अवसर पर हमारे हृदय विनम्रता से परिपूर्ण हों और हमारे कर्म दया तथा सद्भावना दोनों झलकें। मिच्छामि दुक्कडम्।”
उल्लेखनीय है कि संवत्सरी जैन समुदाय का एक प्रमुख पर्व है, जिसमें लोग आपसी क्षमायाचना कर नई शुरुआत करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
दिल्ली में राजदूतों संग गोलमेज बैठक, सर्बानंद सोनोवाल बोले– भारत 01 ट्रिलियन डॉलर समुद्री निवेश रोडमैप के साथ दुनिया के लिए दरवाजे खोल रहा
बॉलीवुड सितारों ने गणेश चतुर्थी का धूमधाम से मनाया
आईपीएल में भारत के नंबर-1 फिंगर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के वो रिकॉर्ड जो रहेंगे हमेशा याद
एशिया कप 2025: चीनी ताइपे और बांग्लादेश हॉकी टीमें राजगीर पहुंचीं, 29 अगस्त से भिड़ंत शुरू
एशिया कप के बाद संन्यास ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव, उम्र 35 के करीब