भोपाल, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात हो गई। यहां गौरिहर क्षेत्र में एटीएम में कैश लोड करने जा रही प्राइवेट एजेंसी की टीम को दो हथियारबंद बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर 61 लाख 17 हजार रुपये लूट लिया और फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर के समय महोबा निवासी मनीष सिंह सहित टीम के लोग एटीएम में कैश जमा करने गाड़ी से जा रहा थे, तभी अचानक बदमाश आए और कट्टा अड़ाकर कैश लूट कर ले गए। फरियादी मनीष सिंह ने पुलिस को बताया किवे अपनी टीम के साथ महोबा से कार द्वारा सरबई एटीएम में कैश डालने जा रहे थे, तभी सिचहरी तिगैला के पास दो बदमाशों ने उन्हें रोका और कट्टे की नोक पर गाड़ी में रखे रुपए लेकर फरार हो गए।
छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि मामला यूपी और एमपी बॉर्डर का है। दो लोग महोबा से बिना सिक्योरिटी के एटीएम में पैसा डालने जा रहे थे। 60 लाख रुपये की लूट हुई है। हमारी टीम को कुछ सुराग मिले हैं। जल्द ही लूट का खुलासा कर दिया जाएगा। आसपास के इलाके में नाकाबंदी की गई है। महोबा जिले और आसपास के थानों की मदद ली जा रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Vivo T4 Pro : 6.78 इंच डिस्प्ले और दमदार परफॉर्मेंस के साथ भारत में कब होगा लॉन्च?
किश्तवाड़ आपदा पीड़ितों के लिए CM अब्दुल्ला ने किया मुआवजे का ऐलान, क्षेत्र का दौरा कर जाना प्रभावितों का हाल
Donald Trump: पुतिन के साथ नहीं बनी बात तो ट्रंप ने जेलेंस्की को तुरंत बुलाया अमेरिका, 18 अगस्त मिल सकते हैं दोनों.....
भारत के पर्यटन क्षेत्र की आय 2028 तक 59 अरब डॉलर से अधिक पहुंचने का अनुमान : रिपोर्ट
'शी चिनफिंग की पारिस्थितिक सभ्यता पर विचार व्याख्यान श्रृंखला' का प्रसारण