-गायत्री परिवार ने की 2026 में जन्मशताब्दी वर्ष के भव्य आयोजन की घोषणा
हरिद्वार, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी एवं सिद्ध अखण्ड दीप की शताब्दी वर्ष 2026 के आयोजन के लिए गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में डॉ. चिन्मय पण्ड्या, व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि सहित देशभर से चयनित वरिष्ठ गायत्री परिजनों ने भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य मानवता को सेवा, साधना, संस्कार और आत्मिक चेतना से जोड़ते हुए वैश्विक स्तर पर एक सकारात्मक परिवर्तन की अलख जगाना है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति युवा डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने बताया कि शताब्दी वर्ष पूरे उत्साह के साथ मनाया जायेगा। ज्योति अब ज्वाला बनेगी । डॉ. पण्ड्या ने कहा कि शताब्दी वर्ष के अंतर्गत हरिद्वार में दो प्रमुख आयोजन होंगे— पहला आगामी जनवरी माह में तथा दूसरा नवंबर 2026 में। इससे पूर्व शांतिकुंज में शताब्दी कार्यालय का शुभारंभ भी किया गया। साथ ही अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी के मार्गदर्शन में एक उच्च स्तरीय केंद्रीय टीम का गठन किया गया है, जो शताब्दी आयोजन की योजना, समन्वय एवं क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संभालेगी। इस अवसर पर श्याम बिहारी दुबे, परमानंद द्विवेदी, केन्द्रीय जोन समन्वयक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
हमारी पार्टी महागठबंधन के साथ है, तेजस्वी से मुलाकत कर लूंगा निर्णय : पशुपति पारस
वाहन स्क्रैपिंग को टालने का दिल्ली सरकार का निर्णय व्यावहारिक : खंडेलवाल
ग्रामीण सड़क में चलना दुश्वार, हालत खराब हो रही बार-बार
आदिवासी परिवारों की जमीन बेचने वालों पर हो कार्रवाई: सर्व आदिवासी समाज
आप नेता गुरमीत सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, राज्य की बहाली और जन समस्याओं के समाधान की मांग