Top News
Next Story
Newszop

(अपडेट) वक्फ बिल पर जेपीसी की बैठक में हंगामा, तृणमूल सांसद कल्याण एक दिन के लिए निलंबित

Send Push

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर . वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी को समिति की बैठक में भाग लेने से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया है. यह निर्णय आज संसद भवन में जेपीसी की बैठक के दौरान उनके अभद्र व्यवहार के बाद समिति के अध्यक्ष ने लिया.

सूत्रों के अनुसार वक्फ (संशोधन) विधेयक पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी को एक दिन के लिए निलंबित करने के प्रस्ताव के समर्थन में जेपीसी के 10 सदस्यों ने वोट डाले जबकि विरोध में 08 वोट पड़े. बैठक के बाद पत्रकारों के बातचीत में समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को घटना से अवगत करा दिया है. यह एक बड़ी घटना थी और पहली बार हमें मजबूरी में बैठक स्थगित करनी पड़ी. लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.

पाल ने कहा कि कल्याण बेनर्जी अपना गुनाह छुपाने के लिए उन्हीं पर आरोप लगा रहे हैं. जबकि वे सभी को अपनी बात रखने का अवसर देते हैं. अगर कोई सांसद उनकी शिकायत करे कि वे उन्हें बोलने का अवसर नहीं देते तो वे कमेटी से इस्तीफा देने को तैयार हैं.

वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 पर गठित जेपीसी की बैठक में मंगलवार को हंगामा हो गया. इस दौरान तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने आक्रोशित होकर पानी की बोतल को मेज पर पटक दिया. इस घटना में वे स्वयं चोटिल हो गए. बैठक में आज सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और वकीलों का पक्ष सुना जाना था. विपक्ष ने सवाल उठाया कि उनका वक्फ बिल से क्या लेना-देना है. इसी दौरान सांसद कल्याण बनर्जी और भाजपा सांसद एवं कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच विवाद हो गया. जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने इसमें हस्तक्षेप करने की कोशिश की. इस दौरान कल्याण बनर्जी ने अध्यक्ष की ओर पानी की बोतल उछाला और टेबल पर पटक दिया. इसी दौरान बोतल टूटने से कल्याण बनर्जी के हाथ पर चोट आयी.

इसके बाद उन्हें बैठक से बाहर ले जाया गया और मरहम-पट्टी की गई. उन्हें बैठक में दोबारा ले जाते हुए वीडियो सामने आए हैं. इसमें आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और असदुद्दीन औवेसी को देखा जा सकता है.

—————

/ पवन कुमार

Loving Newspoint? Download the app now