बागपत, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । काेतवाली क्षेत्र में बागपत-बाघू सम्पर्क मार्ग स्थित गन्ने के खेत में दूध व्यापारी विपिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
ग्राम संतोषपुर निवासी 35 वर्षीय विपिन दूध का व्यापार करते थे। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे गन्ने के खेत में उनका शव मिला है। सूचना पाकर एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घटनास्थल पर एक कारतूस का खोखा व दो जोड़ी चप्पल मिली है।
परिजनाे के मुताबिक, सोमवार देर शाम करीब साढे छह बजे गांव से दूध लेकर बागपत सप्लाई करने गए थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे। इंतजार करने पर परिजनाें ने उनका पता करने का प्रयास किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे बागपत-बाघू संपर्क मार्ग स्थित गन्ने के खेत में उनका शव मिला। खेत स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। उनके शरीर पर गाेली मिली है।
एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि घटना रंजिश में हुई है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है। घटना का शीघ्र राजफाश किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
भारत-ब्राजील साझेदारी को नई ऊंचाई, व्यापार लक्ष्य 20 अरब डॉलर, हुए अच्छे समझौते
खुद की हत्या की अफवाह फैलाकर बेकसूर को मारने वाला गिरफ्तार
Jurassic World Rebirth: चीन में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्म
पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
भोपालः 11 वर्षीय साली से सात माह तक दुष्कर्म करने वाले जीजा को 20 साल की सजा