कोलकाता, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को श्रावण महीने की शुरुआत पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए तारकेश्वर स्थित बाबा तारकनाथ मंदिर में लगने वाले महीने भर चलने वाले श्रावणी मेले की विधिवत शुरुआत की घोषणा की।
इस अवसर पर राज्य भर से लाखों श्रद्धालुओं के तारकेश्वर मंदिर पहुंचने की संभावना को देखते हुए राज्य और ज़िला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की हैं। मुख्यमंत्री ने एक उच्चस्तरीय प्रशासनिक बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।
बैद्यबाटी से तारकेश्वर तक लगभग 30 किलोमीटर लंबे मार्ग पर सुरक्षा और नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन सतर्क है। श्रद्धालु शेवड़ाफूली घाट से पैदल यात्रा करते हुए तारकेश्वर मंदिर पहुंचते हैं, जिसे देखते हुए पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
राज्य मंत्री बेचाराम मन्ना ने जानकारी दी कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सहायता शिविर, पुलिस बल और चिकित्सा दल तैनात किए गए हैं। वहीं, नगर निकाय और पंचायतों की ओर से रोशनी, पेयजल, बायो-टॉयलेट और सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाला गया है। ‘निर्मल प्रकल्प’ मिशन के तहत स्वच्छता को प्राथमिकता दी जा रही है और प्लास्टिक के कप-प्लेट के इस्तेमाल पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।
बैद्यबाटी घाटों पर जल संसाधन विभाग ने तेज बहाव से बचाव के लिए सुरक्षा जाल लगाए हैं। लोक निर्माण विभाग ने घाट और संपर्क मार्ग की मरम्मत की है, जबकि बिजली विभाग को सभी पोल सुरक्षित रखने और शॉर्ट सर्किट से बचाव के निर्देश दिए गए हैं।
बैद्यबाटी और कमारकुंडु रेलवे फाटकों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस और जीआरपी कर्मी तैनात हैं ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो। पूर्व रेलवे से लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही राज्य के परिवहन मंत्री श्नेहाशिष चक्रवर्ती ने विभिन्न स्थानों से तारकेश्वर के लिए अतिरिक्त सरकारी बसों की व्यवस्था की है।
—–
सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी, मेडिकल टीम मुस्तैद
मंदिर परिसर सहित 22 प्रमुख चौराहों पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए हैं। कुल 187 सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से मेले की निगरानी की जाएगी। आपात स्थितियों से निपटने के लिए बाइक एंबुलेंस, सामान्य एंबुलेंस और विशेष चिकित्सकीय दल भी तैनात किए गए हैं।
राज्य सरकार की इन व्यापक तैयारियों के बीच आज से श्रावणी मेला आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है, जो पूरे श्रावण मास तक चलेगा। श्रद्धालु बाबा तारकनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
LIC में फिर IPO लाएगी सरकार, लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा विनिवेश विभाग
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे