धर्मशाला, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने शनिवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और मौके की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
उपायुक्त ने मीलवां पंचायत का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने लोगों से संवाद किया और उनकी कठिनाइयों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीलवां में स्थापित राहत शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में ठहरे प्रभावित परिवारों से उन्होंने बातचीत की और खाने-पीने, स्वास्थ्य सुविधा व अन्य आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत शिविरों में किसी प्रकार की कमी न रहने पाए और प्रभावित परिवारों को समय पर भोजन, स्वच्छ पेयजल व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
इसके उपरांत उपायुक्त हेमराज बैरवा ने उपमंडल के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक मलेंद्र राजन भी उपस्थित रहे, जिनके साथ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति और राहत एवं बचाव कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से युद्धस्तर पर कार्य करें ताकि प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत मिल सके।
उन्होंने बताया कि प्रशासन बीबीएमबी के साथ लगातार संपर्क में है और जल स्तर की स्थिति पर पल-पल नजर रखी जा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन लगातार हालात पर नजर रखे हुए है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने अपील की कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
Bank Holidays: जाने सितंबर में कितने दिन रहने वाले हैं बैंक बंद, घर से निकलने से पहले देख ले एक बार छुट्टियों की लिस्ट
अगर घटाना चाहते हैं मोटापा तो आपको इतना तो करना ही पड़ेगा
अफ़ग़ानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप: 600 से अधिक लोगों की मौत, 1500 घायल
गश्ती के दौरान सोते पाए गए पुलिस पदाधिकारी, तत्काल निलंबित
अवैध रेत परिवहन करते 13 वाहन जब्त